ग्राम सेतु हेल्थ डेस्क.
हनुमानगढ़ के जाने-माने शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर सेतिया को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ मिला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने डॉक्टर्स डे पर डॉ. अमर सेतिया को यह सम्मान अर्पित किया। आईएमए हनुमानगढ़ के संरक्षक डॉ. पारस जैन, अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह शेखावत, सचिव डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता व डॉ. राजीव मुंजाल ने डॉ. अमर सेतिया को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ सौंपा। अतिथियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सेतिया की उपलब्धियों को सराहा और कहाकि डॉ. अमर सेतिया न सिर्फ कुशल डॉक्टर बल्कि नेकदिल इंसान भी हैं।
‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ मिलने पर डॉ. अमर सेतिया ने खुशी जताई और इसे अपने कॅरिअर का ‘माइलस्टोन’ बताया। बकौल डॉ. अमर सेतिया, ‘मेडिकल सर्विस में हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया है और इस तरह का अवार्ड मिलने से और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। यह अवार्ड सिर्फ मेरे बेहतर काम के लिए नहीं मिला है बल्कि इससे आगे भी और बेहतर करने की चुनौती मिली है। हम श्रेष्ठ काम तभी कर पाते हैं जब परिवार का सपोर्ट मिलता है। यह भी सच है कि माता-पिता का आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं। वहीं, धर्मपत्नी डॉ. रेणु सेतिया, बेटा डॉ. अभय सेतिया और बेटी डॉ. ओसन सेतिया का बखूबी सहयोग रहता है।’ डॉ. सेतिया ने अवार्ड के लिए चयन करने पर जूरी का भी आभार जताया।