विधायक ने ‘पटवार विश्रान्ति भवन’ का किया शिलान्यास, पटवारियों को लेकर क्या बोले गणेशराज ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
विधायक गणेशराज बंसल, कलक्टर कानाराम व नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा हनुमानगढ़ कार्यालय ‘पटवार विश्रान्ति भवन’ हनुमानगढ़ का शिलान्यास किया। व्यापारी नेता प्यारेलाल बंसल, कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी, पटवार संघ जिलाध्यक्ष विनोद बिजारणियां, जिला महामंत्री मुकेश सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने भी आधारशिला रखी। विधायक गणेशराज बंसल ने समस्त पटवारियों व कानूनगो को विश्रान्ति भवन की बधाई देते हुए कहा कि पटवारियों द्वारा आमजन में बनाये गये विश्वास पर कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए बुजुर्गों ने ‘उपर करतार ते नीचे पटवार’ की बात कही थी। उन्होंने कहाकि भविष्य में भवन के निर्माण के लिए राजस्थान पटवार संघ को जो आवश्यकता होगी उन्हें दी जायेगी। सभापति सुमित रणवां ने संघ को विश्रान्ति भवन मार्ग पर सघन पौधरोपण अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि नगरपरिषद की और से ट्रीगार्ड मुहैया करवाये जाएंगे। लोग आज यह संकल्प लेकर अवश्य जाएं कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करंेगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को तपती गर्मी से राहत मिल सके।
कलक्टर कानाराम ने कहा कि भवन बनने से पटवारियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होने समस्त संघ के सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा व लग्न से कार्य निष्पादन करने की अपील करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निदान करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष विनोद बिजारिणयां ने कहा कि पहले चुनाव व आपातकालीन स्थिति में जिले के पटवारियों या कानूनगों को हनुमानगढ़ आकर इधर उधर भटकना पड़ता था, परन्तु जल्द ही उक्त भवन के निर्माण होते हुए जिले भर के पटवारियों को राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि उक्त भवन का निर्माण आगामी एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। इस मौके पर अमर सिंह दहिया, मुकेश सहारण, सुखदेव सिंह, दानाराम मीणा, राम सिंह मीणा, रामरत्तन भारी, गुरविन्द्र सिंह, राधेश्याम टाक, गुलजार अहमद, बलदेव रणवां, राजेन्द्र जैन, बंशीलाल, दीपक चौहान, अमरीश जाखड़ व जिले के समस्त पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *