कांग्रेस को झटका! इस नेता ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

ग्राम सेतु न्यूज. श्रीगंगानगर.
आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले ‘परिवार’ बढ़ाने में जुटी है। इसके तहत पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब हनुमानगढ़ जिला परिषद सदस्य रहे इमामदीन भाटी ने कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल होने की घोषणा की। इमामदीन भाटी पांच दशक से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। अब विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा से उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा है, ऐसा माना जा रहा है। काबिलेगौर है कि भाटी कुछ अरसे से हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार से खफा-खफा थे। वे कांग्रेस की नीतियों पर भी अक्सर सवाल उठाते रहते थे। माना जा रहा है कि कुछ गांवों में भाटी का प्रभाव है, जिससे वे आने वाले चुनाव में राजनीतिक को प्रभावित करेंगे।
श्रीगंगानगर में हुए कार्यक्रम में ‘आप’ के राजस्थान सह प्रभारी अमनदीप ‘मुसाफिर’ ने इमामदीन भाटी को सदस्यता ग्रहण करवाई। मुसाफिर ने कहा कि आम आदमी पार्टी साफ नीयत से जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। जिसका परिणाम है कि दिल्ली और पंजाब जैसे बड़े राज्यों में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने लगभग संगठन का विस्तार कर दिया है और जल्दी पूर्ण रूप से संगठन का विस्तार करते ही प्रत्येक विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता व पूर्व आईपीएस दिलीप जाखड़ ने कहाकि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में काफी संख्या में कांग्रेस-बीजेपी के लोग उनके संपर्क में हैं, आने वाले समय में ये लोग ‘आप’ में शामिल होंगे। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग बराड़ ने कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की आंधी चल चुकी है, जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से परेशान है और इस बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *