ग्राम सेतु न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खत लिखा है। खत में सरसों की खरीद में आ रही बाधाएं दूर करने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में बलवीर बिश्नोई ने बताया कि सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद की सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी। लेकिन जिन किसानों की खरीद सिर्फ 25 क्विंटल हुई, उनकी 15 क्विंटल खरीद नहीं करवाई जो गलत है। उन्होंने ऐसे किसानों से 15 क्विंटल सरसों खरीद सुनिश्चित करने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरसों की सरकारी खरीद में जन आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने व गिरदावरी के आधार पर सरसों खरीदने, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और मंडियों में बारदाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है।