ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ से निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल की बीजेपी में एंट्री हो गई। जी हां। खबर सनसनीखेज है। अमूमन संबंधित पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हीं को आमंत्रित करती है जिन्हें वह अपना मानती है। इस लिहाज से देखें तो ऐसा साफ लग रह है कि हनुमानगढ के निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल को भाजपा ने अपना लिया है। काबिलेगौर है, चुनाव जीतने के बाद गणेशराज बंसल ने भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया था। बाद में लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर सभाएं की थीं। निर्दलीय विधायक के बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने की खबर से हनुमानगढ़ की राजनीति गरमा गई है। राजनीति में रुचि रखने वाले इसके सियासी मायने तलाश रहे हैं। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बीती देर रात जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल को भी आमंत्रित किया गया था। बंसल बैठक में पहुंचे।
बताते हैं, पार्टी के विधायकों ने उन्हें बधाई दी। पहले तो वे समझ नहीं पाए लेकिन विधायकों ने बीजेपी में एंट्री को लेकर बात की तो बंसल भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह सके। बताया जा रहा है कि गणेशराज बंसल ने मुख्यमंत्री के साथ अलग से मुलाकात की और हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। साथ ही राज्य बजट में हनुमानगढ़ को उचित स्थान देने का आग्रह किया। खास बात है, विधायक ने डिमांड लेटर में खेती-किसानी, पर्यटन, धार्मिक स्थल व सड़क आदि की मांग रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आईजीएनपी नहर परियोजना की नौरंगदेसर वितरिका की 64.500 आरडी से निकलने वाली एडब्ल्यूएसएम माईनर की 0 आरडी से 6 आरडी का पक्का निर्माण बेहद जरूरी है। उन्होंने हनुमानगढ जिला मुख्यालय से प्रवाहित होने वाली घग्घर नदी पर नदी तटीय क्षेत्र विकसित करने हेतु राजस्थान सरकार के बजट-2024 में 150 करोड़ रुपए की मांग रखी है। विधायक ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अन्तर्गत इंदिरा गांधी फीडर की बुर्जी संख्या 578 से 671 एवं इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 0 से 158 के अन्तर्गत 1.15 लाख सिंचित हैक्टेयर क्षेत्र में पक्के खालों का यू .आकार में व 9 इंच चौडाई में पुनर्निर्माण सीएडी विभाग द्वारा करवाये जाने हेतु राजस्थान सरकार के बजट-2024 में 320 करोड रुपए की मांग की है। इसी तरह घग्घर सेमनाला 42 आरडी से जीजीआर-एसएसडब्ल्यू-एचएमएच नहर में पानी लिफ्ट करने हेतु लिफ्ट योजना निर्माण हेतु 20 करोड़ का बजट मंजूर करने का आग्रह किया गया है।
भद्रकाली व करणी माता मंदिर का हो जीर्णोद्धार
विधायक गणेशराज बंसल ने मुख्यमंत्री को प्राचीन ऐतिहासिक माँ भद्रकाली मन्दिर का महत्व बताया और कहाकि मंदिर के जीर्णोद्वार एवं श्रद्धालुओ के लिए ठहरने के लिए आश्रय, पार्क एवं अन्य सुविधाओं सहित पेनोरमा विकसित करने की जरूरत है। इस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च अनुमानित हैं। इससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। विधायक ने माँ भद्रकाली के प्राचीन मन्दिर को जाने वाली सडक के चौडाईकरण (धान मण्डी हनुमानगढ टाऊन से माँ भद्रकाली मन्दिर) व कॉज-वे के स्थान पर हाई लेवल पुल के निर्माण एवं उक्त मार्गाधिकार के मध्य में 7 मीटर कारपेट रोड व दोनो तरफ पैदल यात्रियों के आवागमन हेतु कॉरिडोर निर्माण की भी मांग रखी और इस पर करीब 22 करोड़ रुपए का अनुमान बताया है। उन्होंने प्राचीन ऐतिहासिक माँ करणी मन्दिर के जीर्णोद्वार एवं उपलब्ध 15 बीघा भूमि पर श्रद्धालुओ के लिए ठहरने के लिए आश्रय, पार्क एवं अन्य सुविधाओं सहित पेनोरमा विकसित किए जाने का आग्रह किया जिस पर करीब 2 करोड रुपए खर्च का अनुमान है।
इन मसलों पर भी फोकस
विधायक गणेशराज बंसल ने इसके अलावा भी विभिन्न मसलों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। इसके तहत ग्राम कोहला, जिला हनुमानगढ़ में हड्डा रोड़ी हेतु आरक्षित भूमि पर कारकस प्लांट बनाये जाने के लिए करीब आठ करोड़ रुपए मंजूर करने, स्थानीय क्षेत्र में सुगम आवागमन उपलब्ध करवाने हेतु हनुमानगढ-सूरतगढ़ सड़क (एस.एच-94), हनुमानगढ़-रतनगढ़ सड़क (एस.एच-7), तलवाड़ा-हनुमानगढ़ सड़क (एस.एच-99) एवं हनुमानगढ़-संगरिया सड़क (एन.एच-54) को जोड़ते हुए हनुमानगढ़ शहर हेतु बाईपास सड़क (रिंग रोड़) कुल लम्बाई 20.80 कि.मी. के निर्माण कार्य हेतु अनुमानित राशि 300 करोड, हनुमानगढ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों, ढाणियों और चकों के सुगम सम्पर्क हेतु गांवों को जोड़ने वाली 150 कि.मी. सम्पर्क सडकों के निर्माण, हनुमानगढ़ नगरीय क्षेत्र में 170 कि.मी. सीवरेज नेटवर्क व 5.0 एमएलडी एसटीपी हेतु राजस्थान सरकार के बजट-2024 में 227.01 करोड़ व हनुमानगढ जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन टाऊन हॉल के निर्माण को सम्पन्न करवाने के लिए 25 करोड रुपए बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।