ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
इंडिया गठबंधन से संबद्ध दो सांसदों का हनुमानगढ़ टाउन में अभिनंदन किया गया। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद कुलदीप इंदौरा और सीकर से विजयी कॉमरेड अमराराम ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहाकि जनादेश सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। सदन से लेकर सड़क तक अब केंद्र सरकार की गलत नीतियों का मुखर होकर विरोध किया जाएगा, क्योंकि जनता यही चाहती है। टाउन की गौशाला के कामधेनु हाल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने कहाकि कार्यकताओं की मेहनत के कारण हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर की सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली है, यह केंद्र की अहंकारी भाजपा सरकार के मुंह पर जनता का तमाचा है। यह जीत केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त आम कार्यकर्ता की है। सांसद कुलदीप इंदौरा ने जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का घमंड तोड़ने का काम देश की जनता ने किया है। 400 पार का सपना देखने वाली भाजपा 240 पर निपट चुकी है, यह केवल केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त आमजन की पीड़ा है। घमंड में चूर भाजपा की सरकार किसानों पर मनमानी कानून ठोकने का कार्य पिछले 5 सालों में कर चुकी है परंतु अब लोकसभा में विपक्ष मजबूत होने के कारण ऐसे कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा और साथ ही हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का सम्मान किया जाएगा और उनकी मुद्दों को संसद की पटल पर रखा जाएगा इस मौके पर फूल सिंह ओला, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, कृष्ण जैन, कृष्ण नेहरा, चंदन मोंगा, अश्विनी पारीक, हरप्रीत ढिल्लो, अनिल खीचड़, अनिल तिवाड़ी, जिनेंद्र जैन, संदीप सिद्धू, वर्षा कर्मचंदानी, सरपंच नवनीत संधू आदि ने अपनी बात रखी।
गुरमीत सिंह सहित बूथ एजेंट्स का भी सम्मान
कार्यक्रम में उन कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा की है। इस दौरान बीसीसी देहात के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत चंदडा का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। हनुमानगढ़ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के सभी बूथ एजेंटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।