ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम पंचायत जोडकियां में अरसे से लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। परेशान ग्रामीण कई बार मुद्दा उठा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस है। अलबत्ता, सरपंच प्रतिनिधि उम्मेदसिंह राजावत उर्फ गोल्डी बन्ना ने कलक्टर से मुलाकात की और समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के मुताबिक, ग्राम पंचायत जोड़कियां में पेयजल पानी की गुणवत्ता सही नहीं है। ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है।
सरपंच प्रतिनिधि गोल्डी राजावत ने बताया कि गांव में लगभग एक से डेढ़ वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है और पाइपलाइन को शुरू न करने के कारण वर्तमान में वह जगह-जगह से उखड़ चुकी है, जिस कारण सरकारी धन का नुकसान हो रहा है। इसी के साथ गंदगी युक्त पानी पीने से बच्चों में बीमारियां भी बढ़ रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत जोड़किया में जल्द से जल्द पेयजल पाइपलाइन रिपेयर करवा कर वाटर वर्क्स के माध्यम से स्वच्छ पेयजल सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामेश्वर मेहरडा, वार्ड पंच संदीप चालिया, गुरतेज सिंह, नहर अध्यक्ष गुरलाल सिंह, प्रदीप गोदारा, हरमन ढिल्लों, राजेंद्र, सुभाष लावा, कुलदीप सिंह, अनिल, संजू गोदारा, जीतू, भरत सिंह, राजू किशोरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। काबिलेगौर है, जोड़कियां पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप का पैतृक गांव है।