ग्राम सेतु खेल डेस्क.
लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के नामचीन कोच नवेंदु त्यागी जिला क्लब मैदान पहुंचे तो क्रिकेटप्रेमियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव अर्जुन बेनीवाल व कोषाध्यक्ष संदीप भूपेश के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने नवेंदु त्यागी का स्वागत किया। दरअसल, नवेंदु त्यागी अंडर 16 व अंडर 19 टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देेंगे। बीसीसीआई लेवल के कोच नवेन्दु त्यागी ने जिला खेल मैदान में शुक्रवार सुबह 6 बजे से फिटनेस सेशन की शुरुआत की। इसमें योग, फिटनेस और क्रिकेट की बारीकियों को शामिल किया गया है।
खिलाड़ियों से मुखातिब कोच नवेंदु त्यागी ने कहाकि सीखना एक कला है। भले आप कितना देर खेलते हैं, कोई मायने नहीं रखता। अहमियत इस बात की है कि आप कैसे खेलते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहाकि जो भी टास्क मिले, उसे पूरा करने में जुट जाएं। उन्होंने एक अच्छे खिलाड़ी के लिए शारीरिक लचीलापन को बेहद जरूरी बताते हुए कहाकि इसके लिए नियमित व्यायाम आवश्यक है। साथ ही जो भी करें, एनर्जी के साथ करें। उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों के स्किल को डवलप करना ही हमारा मकसद है। प्रयास रहेगा कि पहले ही तरह फिर से इस जिला क्लब मैदान से राजस्थान और देश को बेस्ट क्रिकेटर मिले।
जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिव अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि कैंप मे करीब 100 खिला़ड़ियों ने भाग लिया। संगरिया बल्यु बेल्स क्लब सचिव संजय आर्य व सलेक्शन कमेटी चेयरमेन राहुल बिश्नोई ने खिलाडियों की मोटिवेशन सेशन लिया व साथ ही जिले के पूर्व खिलाड़ी नवीन कुमार, अमित कुमार, मोहित बिश्नोई, कन्हैयालाल, संजय चौहान, नवीन जोईया, रोहित सैनी, मनसुख गलगट, कोच संजय चौहान आदि मौजूद रहे व अपने अनुभव शेयर किए। कोषाध्यक्ष संदीप भूपति ने उम्मीद जताई कि चयनित खिलाड़ी क्रिकेट जगत में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिव अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि कोच नवेंदु त्यागी के हनुमानगढ़ आने से क्रिकेटप्रेमियों में एक उम्मीद जगी है। हमें आशा है कि आने वाले समय में हनुमानगढ़ फिर से क्रिकेट जगत में मुकाम हासिल करेगा। गौरतलब है कि नवेंदु त्यागी एक दशक पहले हनुमानगढ़ से दिल्ली और जयपुर शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद जिले में क्रिकेट गतिविधियां प्रभावित हुई थीं।