ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में पार्षद तरुण विजय, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, स्वच्छता प्रभारी विनोद कण्डा, बलवंत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शांतिलाल जावा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष विनोद अठवाल व पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल का अभिनंदन किया गया। वार्डवासियों की ओर से हुए समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने की। इस मौके पर वार्ड के प्रबुद्धजनों ने वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए पार्षद तरुण विजय का आभार जताया और कहाकि इन पौने पांच वर्षों में जितना विकास हुआ, पिछले पचास साल में नहीं हुआ।
डॉ. देवीलाल वर्मा, शेरसिंह लांबा, कश्मीरीलाल, संपतलाल, पूर्व पार्षद अब्दुल क्यूम, डॉ. राज कुमार महला, पार्षद गणपत राज पुरोहित, राकेश बघेल, सूरजमल, चतुर्भुज, हरीश बजाज, सलीम खां, परसाराम, ख्यालीराम, सेवक सिंह, डूंगरमल, अनिल बड़गुजर, पूर्ण सामरिया आदि ने पार्षद तरुण विजय की तारीफ करते हुए कहाकि वार्ड का रिकार्ड विकास हुआ है। बाकी छोटी-छोटी समस्याएं हैं जिन पर काम चल रहा है। वार्डवासियों ने जिस तरह तरुण विजय को इकतरफा जीत दिलाई, तरुण विजय ने भी उस कर्ज को ब्याज सहित चुकाया है। इसलिए वार्ड में ऐसे सक्षम नेताओं को आगे करना जरूरी है जो अपने रसूख और मेहनत से लोगों की जिंदगी में राहत लेकर आए। आज वार्ड नंबर 12 के लोग गर्व से सिर उंचा करके चलते हैं। क्योंकि उन्हें अपने पार्षद पर भरोसा है। उन्हें किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं। किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं।
सफाई करने वाला सबसे बड़ा: भगवानदास गुप्ता
शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने सफाई निरीक्षकों व सफाईकर्मियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहाकि जीवन में सफाई का अलग ही महत्व है। कहते हैं कि जहां स्वच्छता है, वहां भगवान विराजते हैं। नगरपरिषद के सफाईकर्मी सबसे बड़े हैं क्योंकि वे शहर को साफ और सुंदर बनाते हैं। हम कचरा फैलाते हैं और हमारे सफाईकर्मी उसे रोजाना साफ करते हैं। ऐसी विभुतियों को सम्मानित कर हम सब गौरवान्वित महसूस करते हैं।
मेरा वार्ड मेरा अभिमान है: तरुण विजय
वार्ड 12 के पार्षद तरुण विजय ने कहाकि मेरा वार्ड मेरे लिए अभिमान का विषय है। वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 24 घंटे समर्पित रहा हूं। क्योंकि वार्ड के लोगों ने जिस तरह एकजुट होकर समर्थन दिया, रिकार्ड मतदान किया, पूरे राज्य में वार्ड नंबर 12 का नाम रोशन हुआ। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम समर्थन के उस कर्ज को उतारने का प्रयास करूं। हालांकि वह इतना आसान नहीं है। प्रेम का कर्ज सबसे बड़ा होता है और वार्डवासियों के इस कर्ज तले ताउम्र दबा रहूंगा। उन्होंने मान सम्मान के लिए सभी का आभार जताया।