ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कागद फाउण्डेशन की ओर से संचालित श्री ओम पुरोहित कागद स्मृति पुस्तकालय में नियमित रूप से पाठकों की आवाजाही जारी है। धीरे-धीरे पाठकों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। कागद फाउण्डेशन की ओर से पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। पुस्तकालय में राजस्थानी और हिंदी की लोकप्रिय पुस्तकें उपलब्ध हैं।
कागद फाउण्डेशन के महासचिव नरेश मेहन ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी प्रदीप शर्मा ‘हैप्पी’ ने करीब 60 हजार रुपए से अधिक की लागत की करीब 100 पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट की है। इनमें ओशो और अन्य ज्ञानवर्द्धक किताबें शामिल हैं। प्रदीप शर्मा ‘हैप्पी’ ने बताया कि यह किताबें उन्हें भेंट की गई थीं। अब हमने उन्हें पुस्तकालय को भेंट की है ताकि अधिकाधिक पाठकों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कागद फाउण्डेशन की ओर से साहित्य और साहित्यकारों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को मुक्तकंठ से सराहना की। प्रदीप शर्मा ‘हैप्पी’ ने कहाकि देश के जाने-माने साहित्यकार ओम पुरोहित ‘कागद’ ताउम्र समाज के लिए समर्पित रहे और परलोक सिधारने के बाद भी अपने कृतित्व से समाज को दिशा प्रदान कर रहे हैं।
कागद फाउण्डेशन की अध्यक्ष भगवती पुरोहित और महासचिव नरेश मेहन ने प्रदीप शर्मा ‘हैप्पी’ का आभार जताया। इस मौके पर नगरपरिषद के पूर्व उप सभापति कालूराम शर्मा, एसवीएन स्कूल के प्राचार्य राज कुमार सैनी और कवि सुरेंद्र शर्मा ‘सत्यम’ आदि भी मौजूद थे।