ग्राम सेतु ब्यूरो.
भारत विकास परिषद् थर्मल शाखा की ओर से कृत्रिम जंगल परियोजना के फेज 2 के तहत 351 पौधे लगाए जा रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री एवं केंद्रीय उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी से सेवानिवृत्त डायरेक्टर मधुसूदन बोहरा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर पुरुषोत्तम धारीवाल, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा, शाखा संरक्षक आदित्यनाथ झा, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ प्रदीप मोर, करणी क्षेत्र मंदिर पुजारी रामकुमार शास्त्री, शाखा अध्यक्ष अशोक मीणा, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी हुकमाराम, मनप्रीत सिंह एवं मनोज सिंघल ने परिषद के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के बच्चों और बेटियों के हाथों पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथि श्री जसवंत खत्री ने आज के समय में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलीथिन मुक्त भारत को जरूरी बताया और युवाओं से इसमें योगदान देने का आग्रह किया।
सचूना एवं प्रसारण प्रभारी धनंजय कुमार झा ने बताया कि भारत विकास परिषद थर्मल शाखा द्वारा पिछले वर्ष आदिवासी दिवस के अवसर पर कृत्रिम जंगल बनाने की परियोजना का शुभारंभ किया गया, जिसकी विस्तार इस वर्ष किया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने थर्मल शाखा द्वारा थर्मल कॉलोनी में स्थापित की जा रही नर्सरी का अवलोकन किया। पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी मनप्रीत सिंह के निवास स्थान पर भी पौधों का अवलोकन किया, जहां पिछले 12 सालों में कठिन मेहनत द्वारा विभिन्न पौधे तैयार किए गए हैं। शाखा के सदस्यों द्वारा पिछले दो माह से निरंतर श्रमदान कर मिट्टी को तैयार किया गया है। इनमें प्रकल्प प्रभारी मनोज सिंघल, मनप्रीत सिंह, हुकमाराम, कपेंद्र अग्रवाल, तेज प्रकाश मीणा, मयंक जोशी व अन्य का निरन्तर सहयोग रहा। साथ ही पक्षी सेवक रामहंस मीणा, रामनिवास सैनी, दिनेश सुईवाल, प्रमोद पंवार, निखिल शर्मा उपस्थित रहे।