अष्टयाम यज्ञ से दूर होती है नकारात्मकता, क्यों बोले आयोजक ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्री सार्वजनिक नवयुवक समिति के के तत्वावधान में लगातार 25 वें वर्ष ‘हरे राम हरे कृष्ण’ षोडस मंत्रों के साथ अष्टयाम यज्ञ का आगाज हुआ। आयोजन समिति के प्रवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि पूर्वांचल समाज एवं अन्य भक्त जनों द्वारा शहर एवं इलाके की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के लिए उक्त विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। 24 घंटे तक निरंतर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ जाप करते हुए अष्टयाम यज्ञ संपन्न करवाया जाएगा। अष्टयाम यज्ञ के समापन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्णाहुति के साथ अष्टयाम यज्ञ का समापन होगा और प्रभु इच्छा तक भण्डारा चलेगा। शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि भगवान की भक्ति से नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की शक्ति है, इसलिए स्थानीय लोगों द्वारा पिछले 24 वर्षों से निरंतर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवा, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद विजयलक्ष्मी सौरभ शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, सुमन सैनी, गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर शर्मा, रोशन कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह थे।
इस मौके पर अनिल गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, विशाल कुमार, उमा शंकर दास, रामशब्द, मुनीलाल चौरसिया, रामेश्वर कुशवाहा, विजय सिंह, दशरथ मौर्य, फुलचंद, हरेन्द्र प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, भारत सोनी, दीपक सोनी सहित भारी संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *