ग्राम सेतु ब्यूरो.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, हनुमानगढ़ और राजकीय महाविद्यालय रावतसर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण जैसलमेर स्थित राजकीय महाविद्यालय फतेहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के 50 राजकीय महाविद्यालयों के नवनिर्मित भवनों, 9 महाविद्यालयों में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया।
राजकीय कन्या कॉलेज, हनुमानगढ़ के भवन का निर्माण 6 करोड़ रुपए की लागत से तथा राजकीय कॉलेज, रावतसर के भवन का निर्माण 4.5 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। वर्तमान सत्र में कन्या महाविद्यालय में 439 छात्राएं, राजकीय कॉलेज रावतसर में 371 विद्यार्थी अध्यनरत है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इसके साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय में हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर छात्राओं को सशक्त बनने का आग्रह किया। बंसल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के साथ पौधरोपण करने का आह्वान किया।
कलेक्टर काना राम, नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा, जनप्रतिनिधि अमित सहू, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तरुण विजय, कॉलेज प्राचार्य मोहन गोस्वामी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।