ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला नशे की गिरफ्त में है। लोग बेमौत मर रहे हैं। प्रशासन ‘भाषणों’ के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाकर खुद की पीठ थपथपा रहा है। इस बीच, युवा खुद के लिए खेल का मैदान चाह रहे हैं। गांव मक्कासर में युवाओं ने नाराज होकर पंचायत घर पर तालाबंदी कर दी। युवाओं ने अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। युवाओं ने कहा कि गांव मे खेल ग्राउंड के लिए पर्याप्त जगह आरक्षित है परंतु जनप्रतिनिधियों
की अनदेखी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण घोषणा होने के 2 वर्ष बाद भी खेल ग्राउंड का निर्माण शुरू नहीं हो पाया जिसके कारण युवा खिलाडियों को प्रेक्टिस के लिए गाँव से बाहर जाना पड़ रहा है। युवाओं ने बताया कि प्रेक्टिस के लिए बाहर जाने से युवा खिलाडियों खासकर बलिकाओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
युवाओं के आक्रोश को देखते हुए सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर पंचायत घर पहुंचे। उन्होंने कुछ दिनों मे खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया लेकिन युवा नहीं माने। विजय सिंह नेहरा, मोहित गोदारा, सुनील गोदारा, राजेश नैन, बबलू सैन, सुभाष वर्मा, रमनदीप सिंह, विशाल सहारण, रमनदीप, विजय जांगिड़, बंटी, हरदीप सिंह व बूटा सिंह आदि ने कहाकि जब निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, विरोध जारी रहेगा।