टल सकते हैं पंचायतीराज चुनाव, जानिए… क्यों ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
राजस्थान में जनवरी में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनाव टल सकते हैं। इसको लेकर सरकार ने लगभग मन बना लिया है। ऐसे में यह तय है कि जनवरी 2025 में 5975 ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे। हालांकि इस मसले पर औपचारिक निर्णय बाकी है। दरअसल, राज्य सरकार वन स्टेट-वन इलेक्शन की नीति पर गंभीरता के साथ विचार कर रही है। अगले साल यानी 2025 में राज्य की 10 हजार 526 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। काबिलेगौर है कि राज्य में कुल 11 हजार 320 सरपंच, 1,09,228 पंच, 6 हजार 995 ग्राम पंचायत डायरेक्टर, 1 हजार 14 जिला परिषद डायरेक्टर हैं। सरकार के सामने बड़ी समस्या यह है कि अगर एक साथ चुनाव करवाए जाते हैं तो काफी पंचायतों के मौजूदा कार्यकाल प्रभावित होंगे। सरकार इस मसले पर कानूनी पेचीदगियों को सुलझाने में जुटी है।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *