अनूठी सेवा: मरीजों और परिजनों को पिला रहे केसरयुक्त गर्म दूध, जानिए… क्यों ?

ग्राम सेतु सिटी डेस्क.
माता अंग्रेज कौर चेरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ की ओर से जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला अस्पताल में पुण्य सेवा निरन्तर जारी है। नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां भी इस सेवा का हिस्सा बने। ट्रस्ट ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए केसर युक्त गर्म दूध वितरित किया। यह सेवा भाई मोती मेहरा जी द्वारा दी गई ऐतिहासिक दूध सेवा से प्रेरित है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार साहिबजादों और माता गुजरी जी के लिए दूध की सेवा की थी।
ट्रस्ट के संस्थापक मलकीत सिंह मान ने बताया कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को उनके गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। उनका कहना था कि भाई मोती मेहरा जी ने किस प्रकार अपने आदर्शों से प्रेरित होकर चार साहिबजादों और माता गुजरी जी के लिए न केवल धर्म की सेवा की, बल्कि कठिन समय में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह सेवा उसी ऐतिहासिक प्रेरणा से शुरू की गई है, जिससे हम आज के युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल हनुमानगढ़ जिले के लिए एक सम्मान की बात है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका कहना था कि यह कदम एक महत्वपूर्ण उदाहरण है कि समाज में सच्चे सेवा कार्य कैसे किए जा सकते हैं, और यह निश्चित रूप से हर नागरिक को अपने धर्म और इतिहास से जुड़ने की प्रेरणा देगा। माता अंग्रेज कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की इस सेवा से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभ होगा, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी वे इस सेवा से संतुष्टि और शांति महसूस करेंगे।
ट्रस्ट ने यह भी उल्लेख किया कि यह सेवा आगामी समय में और भी अस्पतालों में विस्तार की योजना है। यह सेवा एक प्रेरणादायक पहल है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट करने के साथ-साथ सद्भाव और सेवा की भावना को बढ़ावा देती है। ट्रस्ट का मानना है कि ऐसी सेवाओं से समाज में भलाई और शांति की स्थापना संभव है। इस मौके पर ट्रस्ट सदस्य हरवीर सिंह, धनुज रणवां, गुरप्रीत सिंह, खुशप्रीत सिंह, जगतपाल सिंह, राजन सिंह, उत्तम सेठी व जसप्रीत सिंह ट्रस्ट के सेवादार मौजूद थे।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *