ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने जिले की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम व मीटिंगों के लिए डीसीसी पदाधिकारियों को प्रभारी लगाया है। डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक के मुुताबिक, विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर हनुमानगढ़ के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष रतिराम खालिया, महामंत्री गौरीशंकर थोरी तथा सचिव सराज खां व संतलाल मेघवाल को प्रभारी लगाया है। देहात हनुमानगढ़ के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह राठौड़, महामंत्री पवन सेठी तथा सचिव सुखपाल सिंह, संजय बेनीवाल व मनजीत सिंह गोलूवाला को प्रभारी लगाया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र संगरिया की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगरिया के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष करणी सिंह राठौड़, महामंत्री इस्माईल खां व आशाराम बडग़ुजर तथा सचिव शब्बीर हुसैन व राकेश चिलाना को प्रभारी लगाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टिब्बी के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष बालचन्द ज्याणी, महामंत्री गुरदीप चहल तथा सचिव बलराज सिंह व दिनेश भादू को प्रभारी लगाया है। विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीलीबंगा के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष भीमसैन गोदारा, महामंत्री अवतार सिंह शाहपीनी व इशाक खां तथा सचिव नरेन्द्र गोदारा, विजय भादू व सुभाष घोटिया को प्रभारी लगाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रावतसर के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष जयदेव भिड़ासरा, महामंत्री इन्द्रजीत शर्मा व राज चौधरी तथा सचिव मोहम्मद हुसैन खोखर व विजेन्द्र साईं को प्रभारी लगाया है। विधानसभा क्षेत्र नोहर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर नोहर के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष भंवर खां कयामखानी, महामंत्री अजय स्वामी तथा सचिव भागीरथ लुगरिया व गुरप्रीत सिंह बाजीगर सूरेवाला को प्रभारी लगाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात नोहर के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष सुभाष गोदारा, महामंत्री इकरामुदीन कुरैशी व रविन्द्र बेनीवाल तथा सचिव मांगीलाल स्वामी, रणवीर सिहाग व रणजीत किरोड़ीवाल को प्रभारी लगाया है। विधानसभा क्षेत्र भादरा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर भादरा के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष बलवीर सुथार, महामंत्री महावीर गोदारा चाहुवाली तथा सचिव महबूब आईतान व लालचन्द नायक को प्रभारी लगाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात भादरा के लिए डीसीसी के उपाध्यक्ष संतोष देवी गोदारा, महामंत्री महावीर सहारण पल्लू तथा सचिव प्रदीप सेवग व गणेश सिंह भाटी को प्रभारी लगाया है। डीसीसी के जिन पदाधिकारियों को प्रभारी नहीं बनाया गया है उन्हें संगठन में अन्य जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।