महाकुंभ में मरीजों का उपचार करने पहुंचे आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा

ग्राम सेतु ब्यूरो.
राजस्थान के जाने-माने सर्जन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुुंभ में मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। हनुमानगढ़ के वरिष्ठ व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण भी उनके साथ हैं। गोल्याण ने फोन पर बताया कि डॉ. एमपी शर्मा ने शनिवार को करीब 50 मरीजों को देखा और उनका समुचित उपचार किया। डॉ. एमपी शर्मा के मुताबिक, महाकुंभ में जितने भी मरीजों को उन्होंने देखा है कि इनमें अधिकांश घुटने में दर्द, जोड़ दर्द, चोटिल व जुकाम खांसी से पीड़ित थे। खास बात है कि डॉ. एमपी शर्मा और बालकृष्ण गोल्याण 16 जनवरी तक महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। आपको बता दें कि स्वामी प्रखर जी महाराज के सानिध्य में प्रखर परोपकार मिशन संस्था की ओर से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्री प्रखर परोपकार मिशन निःशुल्क अस्पताल की सुविधा शुरू की गई है। इसमें आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉॅ. एमपी शर्मा भी अपनी सेवाएं देने पहुंचे हैं। मिशन के तहत संचालित अस्पताल में निःशुल्क ईसीजी, डिजिटल एक्सरे, यूरिन एनेलाइजर, सीबीसी सहित अन्य मेडिकल जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। आईसीयू, स्पेशल केयर रूम, 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं, एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्थाएं हैं। ऑपरेशन के वक्त मोबाइल वेंटिलेटर आदि तक की व्यवस्थाएं की गई हैं।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *