ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिलेे के गांव माणुका में ग्रामीणों ने पंचायत घर में पटवारी अभिषेक मीणा का अभिनंदन किया। उपसरंपच राजदीप सिंह बराड़ ने बताया कि गांव में किसानों के बीच अरसे से जमीन संबंधी विवाद चल रहे थे, जिसे पटवारी अभिषेक मीणा द्वारा मध्यस्थता कर उनका निस्तारण तो करवाया। राज्य व केन्द्र सरकार की किसानों के संबंधी योजनाओं का लाभ दिलवाया, जो कि बेहद सराहनीय है। इसलिए ग्रामीणों की ओर से पटवारी अभिषेक मीणा का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
पटवारी अभिषेक मीणा ने कहाकि वे तो सेवा करने आए हैं। यह उनकी जिम्मेदारी है। सबको इसी तरह निष्पक्ष तरीके से कार्य करते रहना चाहिए। जनता को नियमानुसार राहत दिलाना सरकार की मंशा है और हम सब उसी के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताया।
Wow !