






ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने कहा-‘किसान हित ही मेरे लिए सर्वाेपरि हैं। यही मेरी प्राथमिकता है। किसानों के लिए सेवा का मौका मिला है, इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया जाएगा।’ शुक्रवार यानी 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद जब राजेंद्र सिहाग को चेयरमैन निर्वाचित किया गया तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद राजेंद्र सिहाग ने ‘ग्राम सेतु’ से कहा-‘किसानों को बिना किसी बाधा ़ऋण मुहैया करवाना और उनके सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गांव जसाना से राजेंद्र सिहाग हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सिहाग ने बेहद कड़े मुकाबले में योगेश झोरड़ (चौहिलावाली) को 2 मतों के अंतर से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर जोड़कियां के जगदीप सिंह निर्विरोध चुने गए।
चुनाव अधिकारी हरिसिंह शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए संचालक मंडल के चार सदस्य, राजेंद्र कुमार सिहाग, योगेश झोरड़, आरती झोरड़ और विजेंद्र बेनीवाल दावेदार थे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीप सिंह और रमेश धानक ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा के भीतर आरती झोरड़ और विजेंद्र बेनीवाल ने अपने नाम वापस ले लिए, जिससे मुकाबला सिहाग और योगेश झोरड़ के बीच सीधा हो गया। मतदान में सिहाग को 6 और झोरड़ को 4 मत प्राप्त हुए।

उपाध्यक्ष पद के लिए भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। रमेश धानक ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे जगदीप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इससे पहले, संचालक मंडल के लिए हुए चुनाव में चुने गए सदस्यों में शामिल हैं, योगेश झोरड़ (चौहिलावाली), मदनलाल जांदू (डबली पैमा), संदीप जाखड़ (पंडितावाली), सुरेंद्रकुमार मूंड (रामपुरा), जगदीपसिंह (जोड़कियां), राजेंद्र कुमार सिहाग (जसाना), विजेंद्र बेनीवाल (दीपलाना) और वेदप्रकाश (गांधी)। महिला वर्ग से आरती झोरड़ और अनुसूचित जनजाति वर्ग से रमेश धानक पहले ही 30 जून 2023 को निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके थे। हालांकि चुनाव में कुछ पद रिक्त भी रह गए। डेलीगेट बॉडी के सदस्यों के चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति वर्ग से कोई सदस्य नहीं जीत सका, जिसके चलते संचालक मंडल में एससी वर्ग के लिए आरक्षित एक पद रिक्त रह गया। इसी तरह, महिला आरक्षण की अनुपस्थिति के कारण केवल एक महिला ही निर्वाचित हो सकी, जबकि मंडल में महिलाओं के लिए दो पद आरक्षित हैं। ऐसे में एक महिला निदेशक का पद भी खाली रह गया।
हनुमानगढ़ भूमि विकास बैंक के इस चुनाव में जहां रोमांचक मुकाबले ने माहौल गर्माया, वहीं आरक्षण संबंधी कमियों ने इस पर प्रणालीगत सवाल भी खड़े किए। अब देखना यह है कि रिक्त पदों को भरने के लिए आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है।
छात्र संघ से सहकारिता के क्षेत्र का सफरनामा
भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने एनएमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीतकर सियासी सफर की शुरुआत की थी। वे उस वक्त एसएफआई के प्रभावी चेहरा बने। बाद में सिहाग को जिला परिषद हनुमानगढ़ का डायेरक्टर निर्वाचित होने का मौका मिला। वे ग्रामीणों की आवाज बनकर जिला परिषद में मुद्दे उठाने में अग्रणी रहे। अब भूमि विकास बैंक का चेयरमैन बनना उनकी उपलब्धियों में शुमार हो गया है। सिहाग को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


