ग्राम सेतु ब्यूरो.
जिले में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए नागरिक सुरक्षा मंच हनुमानगढ़ फिर से जागरूकता अभियान चलाएगा। मंच के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट शंकर सोनी ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं, ‘नागरिक सुरक्षा मंच लगातार जनता के मुद्दे अलग-अलग माध्यमों से उठाता रहा है। आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बढ़ता नशा है, जिसको रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। हम आपके माध्यम से समस्त नागरिकों से अपील भी करते हैं इस आंदोलन में जुड़िए और मिलकर इस समस्या से निजात पाने में हमारा सहयोग कीजिए।’
वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी के मुताबिक, पिछले वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंच के सचिव आशीष गौतम ने नंगे पैर पदयात्रा शुरू की थी, जिसके तत्पश्चात राजस्थान सरकार ने बजट सत्र में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
मंच सचिव आशीष गौतम कहते हैं, ‘एक साल गुजर गया लेकिन कहीं भी सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए जमीन सुनिश्चित नहीं की गई है। ना ही यह बताया गया की सरकारी नशा मुक्ति केंद्र किस विभाग के तहत काम करेगा, इसका स्वरूप क्या होगा। पिछली सरकार ने इस विषय पर काम को आगे नहीं बढ़ाया और अब बदली हुई नई सरकार से हमारे द्वारा नए सिरे से मांग को उठाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानकर विवेकानंद जी के जन्मदिन 12 जनवरी से एवम महात्मा गांधी के शहीदी दिवस 30 जनवरी तक एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत हनुमानगढ़ शहर के 19 चौक पर 19 दिन तक प्रतिदिन 19 मिनट तक मौन खड़े रहकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अभियान से हनुमानगढ़ के आम जन एवम जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाएगा ताकि अधिकतम जनता तक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की इस आवश्यक मांग को मजबूती से पहुंचाया जा सके।’
काबिलेगौर है, 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 1 बजे से इस अभियान को शुरू किया जाएगा और 30 जनवरी यानी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस तक शहर के लाल चौक, तिलक सर्किल, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक सुभाष चौक जैसे अलग अलग चौराहो पर प्रतिदिन 19 मिनट सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।