ग्राम सेतु ब्यूरो.
उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्माण भवन में सौ दिवसीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समय पर सभी लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया हैं कि सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत लगभग 1221 किलोमीटर की सड़कों का विकास विभिन्न योजनाओं के तहत करवाया जायेगा। इसके साथ ही लगभग 300 राजस्व ग्रामों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि 3 आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही गांरटी अवधि की सड़कों का निरीक्षण कर कमी पाये जाने पर उन्हें दुरूस्त करवाने तथा ब्लैक स्पॉट्स को दुरूस्त करवाने सहित महत्वपूर्ण लक्ष्य 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत निर्धारित किये गये है।