वारिस अली बोले-संगठन को गांव-गांव तक ले जाना मेरा लक्ष्य

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
कांग्रेस पार्टी की जड़ों को पंचायत स्तर तक मजबूत करने और राजीव गांधी के पंचायती राज स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से कार्यरत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान ने हनुमानगढ़ जिले में वारिस अली को नेतृत्व की बागडोर सौंपी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव ने वारिस अली को संगठन का हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुए आगामी दो वर्षों अथवा अग्रिम आदेश (जो भी पहले हो) तक का कार्यकाल सौंपा है।
यह नियुक्ति संगठन की नियुक्ति समिति और प्रभारी की अनुशंसा पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन के पश्चात की गई है। डॉ. यादव द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में यह स्पष्ट किया गया कि वारिस अली को यह जिम्मेदारी उनके संगठनात्मक अनुभव, पार्टी विचारधारा के प्रति निष्ठा, और जमीनी सक्रियता को ध्यान में रखते हुए सौंपी गई है। वारिस अली की नियुक्ति की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं और विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन और अधिक प्रभावशाली एवं जनसरोकारों से जुड़ा हुआ बनेगा।


15 बरसों का सियासी सफरनामा
वारिस अली कांग्रेस संगठन में पिछले 15 वर्षों से विभिन्न पदों पर लगातार सक्रिय हैं। वे 10 वर्षों से पंचायत समिति सदस्य के रूप में ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बना रहे हैं। वर्तमान में वे ग्राम पंचायत 1 एसटीबी (लखुवाली) के प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ वे जनकल्याण और प्रशासनिक दक्षता के संयोजन का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उनकी संगठनात्मक यात्रा में यूथ कांग्रेस और अल्पसंख्यक कांग्रेस जैसे मंचों पर विभिन्न पदों पर सक्रिय योगदान शामिल है। इसके अतिरिक्त वे जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जहाँ उन्होंने जिले भर में संगठन के प्रसार और मजबूती में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
संगठन को गाँव की चौपाल तक ले जाने का संकल्प
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए वारिस अली ने कहा, ‘मैं कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं संगठन की विचारधारा को गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक ले जाने और पंचायती राज को वास्तविक अर्थों में सशक्त बनाने हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूँगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि वे संगठन को आमजन तक पहुँचाने, जनभागीदारी बढ़ाने और ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस की नीतियों को मजबूती देने के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *