






ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत के सम्मान मे सेन्ट्रल पार्क और निर्माणाधीन टाउन हॉल का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की है। उन्होंने इस आशय को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भाजपा नेता अमित चौधरी को ज्ञापन दिया है।
समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि तत्कालीन फुड एंड सप्लाई मंत्री डॉ. रामप्रताप के प्रयासों से 12 जुलाई 1994 को हनुमानगढ़ जिले की स्थापना स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी द्वारा की गई थी, जिससे यह क्षेत्र राजस्थान के विकास मानचित्र पर सशक्त रूप से उभरा। उन्होंने बताया कि भैरोंसिंह शेखावत को ‘आधुनिक राजस्थान का निर्माता’ कहा जाता है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए। उनके प्रयासों से ही हनुमानगढ़ को जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ, जिससे इस अंचल की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई।
ज्ञापन के मुताबिक, यह खेद का विषय है कि जिस व्यक्तित्व ने हनुमानगढ़ को जिला बनाकर क्षेत्र के विकास की नींव रखी, आज उसी जिले में उनके नाम पर न कोई सड़क है, न कोई पार्क, न ही कोई सार्वजनिक इमारत। समिति ने आग्रह किया कि हनुमानगढ़ शहर के सेन्ट्रल पार्क एवं निर्माणाधीन टाउन हॉल का नामकरण स्व. भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को जान सकें और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें।
जिला स्थापना दिवस के मौके पर दिए ज्ञापन के माध्यम से समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिलेवासियों की इस भावना को सम्मान देते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए। समिति को भरोसा है कि राज्य सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाकर स्व. शेखावत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। समिति के अनुसार, यह निर्णय न केवल स्व. शेखावत जी के योगदान को सम्मान देने वाला होगा, बल्कि जिले के नागरिकों की भावनाओं को भी आदर प्रदान करेगा।






