पाठकों को शब्दों से संस्कारित करेगी ‘शुद्ध शब्दावली’, पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में बोले डिस्ट्रिक्ट क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा

ग्राम सेतु डेस्क.
वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा की नई पुस्तक ‘शुद्ध शब्दावली’ का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में ‘मरु राजस्थान’ के प्रधान संपादक आर.के.जैन मुख्य अतिथि थे, अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने की। वरिष्ठ पत्रकार आर.के.जैन ने कहा कि वरिष्ठ बाल साहित्यकार, भाषाविद् और व्याकरण-प्रेमी लेखक दीनदयाल शर्मा की नई पुस्तक ‘शुद्ध शब्दावली’ हिंदी भाषा के शुद्ध प्रयोग की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कृति के रूप में सामने आई है। यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षा देने वालों और हिंदी प्रेमियों के लिए उपयोगी है, बल्कि शिक्षकों, पत्रकारों, लेखकों एवं अनुवादकों के लिए भी समान रूप से महत्त्वपूर्ण है।
डिस्ट्रिक्ट क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ‘शुद्ध शब्दावली’ न केवल भाषा-प्रेमियों के लिए संग्रहणीय है, बल्कि यह हिंदी की शुद्धता, गरिमा और वैज्ञानिकता को बनाए रखने का एक सार्थक प्रयास भी है। यह पुस्तक पाठकों को शब्दों से संस्कारित करेगी और आने वाली पीढिय़ों को भाषा के प्रति गंभीर, जागरूक और उत्तरदायी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। लेखक दीनदयाल शर्मा का यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायक है।
पुस्तक के लेखक दीनदयाल शर्मा ने कहा कि पुस्तक ‘शुद्ध शब्दावली’ में बहुत अधिक सावधानी बरती गई है। चूंकि इसके कुल 64 पृष्ठों में शुद्ध शब्दों के साथ-साथ भाषा और साहित्य, व्याकरण और शब्दावली, शब्दों का शुद्ध उच्चारण और उपयोग, हिंदी भाषा की विशेषताएं और महत्त्व और शब्दकोश और भाषा के मानक पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। शर्मा ने कहा कि यह केवल एक शब्द-संग्रह नहीं है, बल्कि भाषा के प्रति सजगता, अनुशासन और संवेदनशीलता का संदेश देती है। मैंने इसमें संस्कृतनिष्ठ, उर्दू, फारसी और अरबी भाषा के प्रचलित और व्यावहारिक शब्दों का समावेश कर उपयोगिता को और व्यापक बनाया है। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक की श्रृंखला में 65वीं पुस्तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *