




ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास स्थित श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 18, 20, 21 जुलाई को हड्डी रोग, महिला रोग सहित अनेक रोगों के लिए निःशुल्क जांच व परामर्श शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 21 जुलाई को स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. ममता बंसल द्वारा निसंतान दंपत्ति का पूर्ण इलाज, दूरबीन से जांच व बच्चेदानी का ऑपरेशन, संक्रमण, फाइब्रॉएड, सिस्ट, हार्माेनल असंतुलन, पेट में दर्द या ऐंठन, यौन रोग, महिलाओं के प्रजनन अंगों, जैसे कि गर्भाशय, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा और योनि के स्वास्थ्य की देखभाल और उपचार सहित महिलाओं संबंधी सभी बीमारियों के लिए निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। 20 जुलाई को सोनी हॉस्पिटल वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित नारंग द्वार कमर, कंधा घुटने के दर्द, सभी तरह के फ्रेक्चर, जोड़ प्रत्यारोपण व घुटना प्रत्यारोपण, हड्डी या जोड़ों में दर्द, हड्डियों का टूटना (फ्रैक्चर), हड्डियों का विकृत होना, जोड़ों में अकड़न और सूजन, चलने-फिरने में कठिनाई, शरीर की ऊंचाई कम होना, गठिया रोग के लिए निःशुल्क जांच व परामर्श दिया जाएगा। कल शुक्रवार, 18 जुलाई को संस्थान में सेवारत एमडी मेडिसन डॉ. अजय जुनेजा द्वारा पुराने बुखार, जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, मिर्गी दौरा आना, बीपी बढ़ना-घटना, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अस्थमा, और गठिया, फ्लू, निमोनिया, श्वसन संक्रमण, पेट दर्द, दस्त, कब्ज, गुर्दे की बीमारी, यकृत रोग और थायरॉयड विकार सहित अनेक सामान्य बीमारियों की निःशुल्क जांच कर परामर्श देंगे। निःशुल्क शिविरों के दौरान हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे, सोनोग्राफी रियायती दरों पर की जाएगी। जिससे मरीज को दोहरा लाभ मिल सकें। लेब जांच पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। इसी के साथ दवाईयों पर भी विशेष छूट रहेगी। दवाइयों पर 35 से 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रशासन ने इन शिविरों के आयोजन संबंधी तैयारियां प्रारंभ कर दी है।







