

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक भटनेर किले के सामने, शनिदेव मंदिर के पास एक ऐसा केंद्र है, जो न केवल उपचार का स्थान है बल्कि एक आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक ऊर्जा का केन्द्रबिंदु बन चुका है। यह है, एकीकृत उपचार केंद्र, जिसकी स्थापना डॉ. किशोर ने की है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस सेंटर में प्रवेश करता है, वहां का शांत, सुव्यवस्थित और सकारात्मक वातावरण उसे भीतर से छूने लगता है। डॉ. किशोर, एक सरल, संयमी और गंभीर स्वभाव के चिकित्सक हैं, जो वैदिक चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद की अनेक विधाओं में पारंगत हैं। उनका मानना है कि उपचार केवल शरीर का ही नहीं, मन और आत्मा का भी होना चाहिए, और यही इस सेंटर का मूल दर्शन है।
डॉ. किशोर ‘ग्राम सेतु डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘वैदिक चिकित्सा बेहद पुरानी होते हुए भी आज के दौर के रोगों के लिए पूरी तरह कारगर है। न ऑपरेशन की ज़रूरत, न चीरफाड़ और न ही महंगी मशीनों का प्रयोग। केवल प्राण ऊर्जा और आयुर्वेदिक दिनचर्या के माध्यम से हम सिरदर्द, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल, माइग्रेन जैसे रोगों का उपचार सफलतापूर्वक कर रहे हैं।’ यहाँ खास बात यह है कि उपचार केवल लक्षणों को दबाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि शरीर को उसकी स्वाभाविक ऊर्जा और संतुलन लौटाने का प्रयास किया जाता है। यही वजह है कि सेंटर पर इलाज के बाद रोग दोबारा नहीं लौटते, यह रोगी स्वयं कहते हैं।

गर्भ से शुरू होता है जीवन निर्माण
डॉ. किशोर के अनुसार, ‘आज के समय में एक पूरी तरह स्वस्थ शिशु को जन्म देना कठिन होता जा रहा है। इसलिए हमने उपचार से पहले संस्कार की शुरुआत की है। हमारा उद्देश्य है कि गर्भधारण के पहले ही अभिभावकों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि भावी संतान शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त हो।’ इसके लिए सेंटर पर ‘गर्भाधान संस्कार’ की विशेष सुविधा है, जिसमें माता-पिता को योग, आहार, ध्यान और व्यवहार से जुड़ी सलाह दी जाती है। यह केवल परंपरा नहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परखा हुआ मार्ग है, जिसे अपनाकर कई परिवारों ने शानदार अनुभव साझा किए हैं।

श्रेष्ठ बच्चों के निर्माण की दिशा में प्रयास
शिशु के जन्म के बाद भी सेंटर की भूमिका समाप्त नहीं होती। यहां बच्चों और युवाओं के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं, जैसे-डायनामिक मेमोरी पावर, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, वैदिक मैथ्स, पब्लिक स्पीकिंग, जीवन लक्ष्य निर्धारण, व्यक्तित्व विकास आदि। डॉ. किशोर कहते हैं, ‘हमारा उद्देश्य केवल बीमारी से छुटकारा नहीं, बल्कि समाज को ऐसा मानव देना है जो स्वास्थ्य, नैतिकता और नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ हो।’

अनेक पद्धतियों का समन्वय
यह सेंटर वास्तव में एकीकृत चिकित्सा पद्धति का उदाहरण है। यहाँ आयुर्वेदिक पंचकर्म से लेकर हिप्नोथेरेपी, कपिंग थेरेपी, न्यूरोथेरेपी, प्राणिक हीलिंग, नाभि चिकित्सा, शवाम्भु चिकित्सा, जल चिकित्सा, स्वर साधना, नाड़ी विज्ञान और मर्म चिकित्सा जैसी दो दर्जन से अधिक पद्धतियों से उपचार किया जाता है। हर रोगी का मूल्यांकन उसकी प्रकृति, जीवनशैली और मानसिक स्थिति के आधार पर किया जाता है, और उसके अनुरूप उपचार विधा तय की जाती है। डॉ. किशोर स्पष्ट कहते हैं, ‘हर रोगी की अपनी कहानी होती है, इसलिए उपचार भी उसकी जरूरतों के अनुसार तय होना चाहिए। यह मशीनों से नहीं, समझ और संवेदना से संभव है।’
मोबाइल की लत और मानसिक विकृति का समाधान
आधुनिक समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, मोबाइल की लत। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सब इसकी चपेट में हैं। डॉ. किशोर ने इसके लिए एक विशेष मनोवैज्ञानिक व ध्यान आधारित अभ्यास तैयार किया है, जिसकी सहायता से कई लोग न केवल मोबाइल की लत से मुक्त हो गए हैं, बल्कि वे अपने समय का बेहतर उपयोग करने लगे हैं।

सर्वाइकल से 10 हजार मरीजों को राहत
सेंटर की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है, सर्वाइकल के दर्द से जुड़ा उपचार। डॉ. किशोर के मुताबिक, अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा मरीज इस रोग से राहत पा चुके हैं। खास बात यह है कि उनमें से कई मरीज ऐसे थे जिनके ऑपरेशन की तारीखें तय थीं, लेकिन यहाँ आकर बिना किसी ऑपरेशन के स्वस्थ हो गए। जो लोग सेंटर पर नियमित रूप से नहीं आ सकते, उनके लिए घर से उपचार की सुविधा भी दी जाती है।
समाज में बन रही पहचान
हनुमानगढ़ जैसे शहर में डॉ. किशोर का यह नवाचार एक मॉडल ऑफ इंटीग्रेटेड हेल्थ बनकर उभरा है। वे कहते हैं, ‘हमें कोई दिखावा नहीं करना, हमें तो केवल सेवा करनी है। जब कोई रोगी मुस्कुराता है, तब मेरे भीतर भी एक संतोष की लहर दौड़ जाती है।’ एडवोकेट रोहित अग्रवाल कहते हैं, ‘यह सेंटर न केवल रोगों का इलाज करता है, बल्कि जीवन की दिशा बदलने की प्रेरणा देता है। यहां चिकित्सा, संस्कार और आत्मिक ऊर्जा कृ तीनों का अद्भुत संगम है।’
संपर्क
जो भी व्यक्ति इस अद्वितीय चिकित्सा पद्धति का लाभ लेना चाहता है, वह डॉ. किशोर से सीधे संपर्क कर सकता है।
📞 मोबाइल नंबर- 70146-99165
