भद्रकाली मंदिर परिसर में विश्रामगृह का लोकार्पण, ये बोले स्वामी सुरेश मुनी

ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में वर्ष 1985 से लगातार मां भद्रकाली मेले में अपनी सेवाएं दे रही हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) ने अपने सेवा कार्य में एक और अध्याय जोड़ते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए यात्री त्र विश्राम गृह का निर्माण किया है जिसका उद्घाटन हरिद्वार के स्वामी सुरेश मुनी महाराज ने रिबन काट कर किया किया। इस मौके पर स्वामी रामानन्द जी व स्वामी नरोत्मानन्द भी मौजूद थे। स्वामी ने समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति का योगदान समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समिति भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगा। उन्होंने कहा कि माता रानी समिति के सभी कार्यकर्ताओं को शक्ति भक्ति प्रदान करें व ऐसे सेवा कार्य करते रहे यही माता रानी से प्रार्थना करते हैं। स्वामी ने कहा कि मां भद्रकाली अनेक रूपों में विराजमान है। माता के रूप में, काली, लक्ष्मी व दुर्गा के रूप में विराजमान है। माता रानी से जो भी मांगो वो सभी के कार्य पूर्ण करती है। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने स्वामी जी का दोशाला ओड्ढा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
उद्घाटन समारोह के बाद स्वामी सुरेश मुनी जी ने भद्रकाली मंदिर में मत्था टेक कर इलाके की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर पुजारी छोटू पुरी ने महाराज व उनके आए साथ आए संतों का साफा पहनाकर स्वागत किया व मंदिर के इतिहास के बारे में अवगत करवाया। समिति अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रदालुओं की परेशानियों को देखते हुए जन सहयोग से एक शेड का निर्माण करवाया गया है जिससे श्रदालुओं को धूप, बारिश आदि से बचाव हो सकेगा।
भारत क्लब के सचिव सुनील धूड़िया ने बताया की समिति पिछले 41 वर्षों से भद्रकाली मेले में सेवा कार्य करते हुए श्रद्धालुओं के लिए जूताघर, पेयजल,खोया-पाया, चिकित्सा सेवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल, सचिन सुनील धूड़िया, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, उपाध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, विनोद गर्ग, यशपाल मुंजाल, विनोद सुथार, डॉ मोहनलाल शर्मा, मनी शंकर जालंधरा, विकास कालड़ा, जितेंद्र जिंदल, बजरंग सिंह, विपिन कालड़ा, देवीलाल पेंटर, योगेश कुमार, अजय शर्मा, महेश कुमार, सुभाष बंसल (सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता नगर परिषद ),महावीर स्वामी (सेवानिवृत अतिरिक्त जिला न्यायधीश) नरेश गर्ग बिट्टू, रोहित जिंदल, रामनिवास जिंदल, मनोज गोयल, दीपक बंसल, बिट्टू सिंगला, दीपक जिंदल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *