भारत के लोकनायक थे वीर तेजाजी, बोले जाट समाज के लोग

ग्राम सेतु ब्यूरो.
जय वीर तेजा जी महाराज के बलिदान दिवस पर हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जिला जाट कन्या व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बने तेजा जी मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और लोक देवता तेजा जी महाराज के बलिदान को नमन किया। समारोह की शुरुआत विधिवत पूजा के साथ हुई। इसके बाद जाट कन्या छात्रावास में तेजाजी को पुष्पांजलि अर्पित कर छात्रों में फलों का वितरण किया गया।


जिलाध्यक्ष इंदरपाल रणवा ने कहा कि लोक देवता तेजा जी महाराज ने सदैव सत्य, न्याय और लोक कल्याण के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन समाज को यह संदेश देता है कि अन्याय और अत्याचार के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए। रणवा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को तेजा जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने तेजा जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत भूमि के लोकनायक थे। उन्होंने किसानों, पशुपालकों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान दिवस को हर वर्ष बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है, ताकि समाज में सत्य और न्याय के मूल्यों को जीवित रखा जा सके।


इस मौके पर बाबा रामदेव जयंती व शहीद अमृता देवी के बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर श्रद्धांजलि दी, वहीं युवाओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे तेजा जी महाराज की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे।


समारोह में जाट समाज के जिलाध्यक्ष इंदरपाल रणवा, प्रवीण गोदारा, दिनेश खीचड़, हर्ष गोदारा, दिनेश पिलानिया, कपिल सहारण, अजय रेवाड़, योगेश बुरड़क, देवीलाल झाझडिया, शम्भू दान अनेक पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *