ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के लिए मार्च का महीना न सिर्फ खास बल्कि धार्मिक आयोजन की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा। वैदिक कायाकल्प परिवार के तत्वावधान में पहली बार 100 कुंडीय श्री गणेश पंचायतन महायज्ञ होगा। इसमें हनुमानगढ़ और आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु आहूति देंगे। यज्ञ की तैयारी को लेकऱ टाउन स्थित महावीर दल धर्मशाला में विभिन्न संस्थाओं की बैठक हुई। प्रतिनिधियों ने गुरुदेव डॉक्टर गुण प्रकाश चौतन्य के मार्गदर्शन में होने जा रहे महायज्ञ व लोक कल्याण के उद्देश्य से प्रयागराज तीर्थस्थली की पावन धरा पर महाकुंभ के अवसर पर एक करोड़ 25 लाख व्यक्तियों के लिए धार्मिक अनुष्ठान वैदिक क्रियाओ के संकल्प के लिए आभार व्यक्त किया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे इस आयोजन को महोत्सव की तरह जन-जन तक पहुंचाएंगे और मंगल कामना की प्रार्थना करेंगे।
व्यापारी नेता बालकिशन गोल्याण ने क्षेत्र की मंगल कामना व समृद्धि के लिए इस आयोजन के लिए कहा कि यज्ञ एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिससे सृष्टि का संचालन होता है। वातावरण में शुद्धि होती है, जिसे विज्ञान ने भी प्रमाणित किया है। उन्होंने यह भी बतलाया कि क्षेत्र में जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है, यज्ञ नारायण भगवान से प्रार्थना करने पर जल के स्तर में भी वृद्धि होगी।
उद्यमी सुमित गुप्ता ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों ने राम नाम का संकीर्तन कर 2100 कलश यात्रा के लिए लक्ष्मी नारायण की चयन प्रक्रिया के फार्म वितरित किए। जिसमें मुरलीधर गर्ग गौशाला अध्यक्ष, राजकुमार अग्रवाल सचिव लॉ कॉलेज, दिनेश तलवाडिया सचिव रामलीला समिति, सुरेंद्र तलवाडिया कोषाध्यक्ष रामलीला समिति, बालकिशन गोल्याण, प्रदीप गुप्ता, विनोद खदरिया, पवन खदरिया ट्रस्टी महावीर दल, शंकर लाल गुप्ता सुंदरकांड समिति, राजकुमार गोयल, प्रभु दयाल जांगिड़, राजेश शर्मा, राधेश्याम गोयल, राजेंद्र सिंह भाटी, कृष्ण अवतार गोयल, वेद प्रकाश गोयल, विजय रत्न, पवन पारीक, ओमप्रकाश स्वामी, संजय सेन, कालू कश्यप, अनिल कुमार, दीपक धूड़िया, प्रेम रतन पारीक, प्रहलाद राय गुप्ता, सुरेंद्र बंसल, सुंदरलाल बंसल, कुलदीप जैन, पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, चांदरत्न खदरिया, सोनू बंसल, देवेंद्र कुमार पारीक, रुपेश और गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।