




ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के सबसे बड़े गांव फेफना में हाल ही हुई अति वृष्टि के कारण जलभराव और पानी निकासी की गंभीर समस्या ने ग्रामीणों को भारी परेशानी में डाल दिया। हालात इतने विकट रहे कि अनेक मकान ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों की पीड़ा को समझने और समाधान तलाशने के लिए भाजपा नेता काशीराम गोदारा ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामवासियों से विचार-विमर्श कर सुझाव साझा किए और स्थाई समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।

भाजपा नेता काशीराम गोदारा ने कहा कि गांव के पुराने जोहड़ों का आकार और गहराई घट जाने से जल संचयन की पारंपरिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई है। निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से गांव हर बार संकट में फंस जाता है। इस बार की बर्बादी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना स्थाई और मजबूत योजना के गांव का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।

इस संदर्भ में ग्राम पंचायत स्तर पर जल निकासी और भंडारण की वैज्ञानिक व ठोस व्यवस्था के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करने पर सहमति बनी। गोदारा ने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को भाजपा की जनकल्याणकारी सरकार से स्वीकृत करवाकर आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम बिजारणिया, मास्टर भूप सिंह गोदारा, पाला राम महिया, संदीप शर्मा, सुनील बिजारणिया, दुर्गाराम घोटिया, ओम गोदारा, भादर राम जयानी, नरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।





