नशे के खिलाफ अभियान को मिली ताकत, जानिए…. किन संगठनों को ने दिया समर्थन ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
नशे के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच का जन जागरूकता अभियान गति पकड़ रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अभियान टाउन स्थित शहीद हेमू कालानी चौक पहुंचा जहां पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और जिला डेंटिस्ट एसोसिएशन ने अभियान को समर्थन देने का एलान किया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा कहते हैं, ‘नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने जो बीड़ा उठाया है वह युवाओं को प्रोत्साहन देने वाला है। हम हमारे संगठन की तरफ से इनको पुरजोर समर्थन करने का वचन देते हैं और इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर जरूर लड़ेंगे क्योंकि यह सवाल हनुमानगढ़ के भविष्य का है।’


हनुमानगढ़ डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर अंकुर धूडिया बोले-‘बहुत बार मुझे इस तरह के मरीज का इलाज करना पड़ता है जिनके दांत नशा करने की वजह से सड़ चुके हैं या वे मुंह के कैंसर के शिकार हो चुके हैं, इसीलिए सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाने की मांग का हम समर्थन करते हैं और इस लड़ाई में अपना हर योगदान देने को तैयार है।’
नागरिक सुरक्षा मंच के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट शंकर सोनी कहते हैं कि हनुमानगढ़ नशे को लेकर बदनाम हो चुका है। इसे सम्मान दिलाना हम सबका सामूहिक फर्ज है। एक तो हमें खुद नशे से दूर रहना है और दूसरी बात, बाकी लोगों को इससे दूर रखने के लिए माहौल तैयार करने की जरूरत है। ताकि हमारा इलाका बर्बाद होने से बच सके। इस मौके पर अशोक सुथार, महावीर शर्मा, विवेक भार्गव, डॉ वरुण आहूजा, डॉ रजत पारीक इत्यादि मौजूद रहे।


नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुरू हुआ नशा मुक्ति हनुमानगढ़ अभियान जारी है। पिछले 12 दिनों से चल रहा मौन व्रत अभियान 30 तारीख तक लगातार जारी रहेगा और समाज के हर हिस्से से हमें भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में जितने अधिक प्रयास हम सब मिलकर करेंगे उतना ही सुखद परिणाम आने वाले भविष्य में हनुमानगढ़ की जनता को देखने को मिलेंगे। 30 जनवरी को पूरे शहर के वे सभी लोग जो इस मुद्दे से जुड़ाव रखते हैं सभी एक साथ गांधी प्रतिमा पर एकत्रित होंगे, और शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन करेंगे।

2 thoughts on “नशे के खिलाफ अभियान को मिली ताकत, जानिए…. किन संगठनों को ने दिया समर्थन ?

  1. समाज में व्याप्त बुराईयों के विरुद्ध उठी हर मुहिम को प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की मार्फत अच्छी तरह से उठाया जा सकता है । हनुमानगढ़ के सभी समाचार पत्र और आप जैसे सोशल मीडिया इस आभियान को निरंतर कवरेज दे रहे हैं।यह बहुत ही अच्छी बात है।

  2. समाज में व्याप्त बुराईयों के विरुद्ध उठी हर मुहिम को प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की मार्फत अच्छी तरह से उठाया जा सकता है । हनुमानगढ़ के सभी समाचार पत्र और आप जैसे सोशल मीडिया इस आभियान को निरंतर कवरेज दे रहे हैं।यह बहुत ही अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *