एसपी राजीव पचार ने किया पोस्टर का विमोचन, बाल कल्याण समिति को लेकर क्या बोले ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के एसपी डॉ. राजीव पचार ने गुरुवार यानी 25 जनवरी को बाल कल्याण समिति के जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेम कुमार शर्मा, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी व पूर्व अध्यक्ष जोधा सिंह आदि मौजूद थे। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि उक्त पोस्टर में बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व बाल दुर्व्यवहार के लिए जागरूकता संदेश शामिल किए गए हैं। यह पोस्टर शहर व गांवों के समस्त सार्वजनिक स्थानों व राजकीय कार्यालयों में लगाया जाएगा, जिससे कि लोगों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता तो आएगी साथ ही कानूनी की भी पूर्ण जानकारी होगी। पोस्टर में बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के नाम व सम्पर्क सूत्र शामिल किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि बाल कल्याण समिति जिले में सराहनीय कार्य कर रही है और पोस्टर में संबंधित जानकारी आमजन के लिए लाभकारी होगी। उन्होने बाल कल्याण समिति को आश्वस्त किया कि भविष्य में उन्हे समिति कि जो आवश्यक सहायता होगी उसके लिए पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *