ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले की श्रीनगर ग्राम पंचायत स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरपंच नवनीत कौर ने झंडारोहण किया। उन्होंने ग्रामीण विकास में पंचायतीराज को सशक्त बनाने की जरूरत बताई और कहाकि हम सबको निष्ठा और ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। सरपंच नवनीत कौर ने कहाकि संविधान हमें नियमों पर चलने की राह दिखाता है, हम सबके लिए मार्गदर्शक है। इस मौके पर वार्ड पंच कृष्णा कंवर, कृष्ण सिंह, शीला देवी, मैनपाल, मेजर दीपक संधू, हरजिंदर गिल, जसविंदर सिंह कटारिया, मनजीत सिंह रंधावा, लक्ष्मीनारायण जाखड़ आदि मौजूद थे।
सरपंच नवनीत कौर ने श्रीनगर स्थित राजकीय विद्यालय में भी झंडारोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निर्मला देवी भी मौजूद थीं। बाद में सरपंच नवनीत कौर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगागढ़ में ध्वजारोहण किया। प्राचार्य राकेश सेठी ने भी अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने संविधान के प्रस्तावना को देश की आत्मा बताते हुए इसे अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया। सरपंच नवनीत कौर ने मेधावी बालिकाओं को अपनी तरफ से नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने-अपने विषयों में 90 फीसद अंक हासिल करने वाली छात्राओं को 1100 रुपए और क्रमोन्नत विद्यालय में 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को 5100 रुपए नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। सरपंच ने कहाकि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी छात्राओं को आगे भी पुरस्कृत किया जाता रहेगा। प्रध््राानचार्य ने कहाकि शिक्षा को बढावा देने के लिए सरपंच की ओर से यह अनूठी पहल है। इससे बालिकाओं को समुचित प्रोत्साहन मिलेगा।