ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ पंचायत समिति प्रधान इंद्रा जाखड़ ने ग्राम पंचायत गुरुसर के सरपंच रामेश्वरलाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ व बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रधान ने सरपंच रामेश्वरलाल की कार्यप्रणाली को सराहा और कहाकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से आम आदमी को लाभान्वित करवाने में सरपंच रामेश्वरलाल ने महत्ती भूमिका निभाई है। वे विकास कार्यों को लेकर सजग रहते हैं। सरपंच रामेश्वरलाल ने कहाकि सेवा ही उनके लिए जीवन के लिए सर्वोपरि है। वे इसको लेकर हमेशा गंभीर रहेंगे।