ग्राम सेतु खेल डेस्क.
जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के तत्वावधान में दो दिवसीय सीनियर टीम के लिए ट्रायल हुए जिसमें 160 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया व भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों के ट्रायल ली गई उनमें से 60 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करके अगले दिन दुबारा ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें चयन समिति द्वारा 46 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन करके तीन टीमें बनाई गई।
डीसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिन अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की सीनियर टीम के लिए ट्रायल बहुत शानदार हुई। जिले की उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिभाओं ने भाग लिया व अब 6 से 8 जुलाई तक तीनों टीमों के 50-50 ओवर के लीग मैच करवाए जा रहे हैं। शनिवार यानी छह जुलाई को पहले लीग मैच टीम एक व टीम बी के बीच हुआ जिसमें टीम ए पहले बैटिंग करते हुए 291 रन का टारगेट टीम बी को दिया जिसमें टीम ए की तरफ से प्रशांत माली 84 रन व कनिष्क जाखड़ ने 70 रन का योगदान दिया। वहीं टीम बी के होनहार मीडियम पेसर अजय धारणिया ने 3 विकेट लिए व स्वप्निल चौधरी व आदित्य सैनी ने 2-2 विकेट लिए वही टीम बी टारगेट का पीछा करते हुए 283 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम बी की तरफ से आदित्य सैनी ने 74 रन व कंुवरदीप ने 56 रनों की पारी खेली व प्रशान्त माली व दक्ष बंसल ने 2-2 विकेट लिए। सचिव अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि मैच सोमवार तक जारी रहेंगे।