अनूठी शादी का गवाह बना हनुमानगढ, जानिए…. कैसे ?

image description

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
पंचायतीराज में सरपंच और वीडीओ यानी विलेज डवलपमेंट ऑफिसर का अपना महत्व है। यूं कहिए, इन्हीं दोनों से ग्राम पंचायत का संचालन होता है। सरपंच जनता का प्रतिनिधित्व करता है और वीडीओ सरकार का। माना जाता है कि सरपंच और वीडीओ के बीच तालमेल हो तो संबंधित ग्राम पंचायत में खुशहाली का रास्ता खुल जाता है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अमरपुरा थेहड़ी ग्राम पंचायत ने इस मामले में अलग ही इतिहास रच दिया। दरअसल, सरपंच रोहित स्वामी और वीडीओ शिवांगी शर्मा 27 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधे। रोहित अमरपुरा थेहड़ी के सरपंच हैं और शिवांगी विलेज डवलपमेंट ऑफिसर। जाहिर है, अनूठा संयोग बना।
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर राजवी पैलेस में शाही अंदाज में विवाह समारोह हुआ। हजारों लोग शामिल हुए। इनमें राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स, अधिवक्ता, डॉक्टर्स, पत्रकार आदि शामिल हैं। काबिलेगौर है, रोहित स्वामी राजकीय एनएमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रोहित ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें आम जन के साथ तारतम्य स्थापित करने में वक्त नहीं लगता। मनमोहक मुस्कान और मृदुभाषी व्यवहार से वे सबका मन मोह लेते हैं। यही उनकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है।
खास बात है कि शिवांगी भी हनुमानगढ़ टाउन की रहने वाली हैं। उनके पिता रविंद्र जौल जाने-माने अधिवक्ता हैं। शिवांगी का स्वभाव भी हंसमुख और मिलनसार है। बतौर वीडीओ उनकी कार्यशैली सबको प्रभावित करती है। लिहाजा, सरपंच और वीडीओ की शादी समारोह में शामिल होकर हर किसी में उल्लास का माहौल था। शहर में शादी समारोह चर्चा का विषय है। परिणय सूत्र में बंधने के बाद रोहित और शिवांगी मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया। बाद में रोहित ने खुद सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया। शुभचिंतक व प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *