ग्राम सेतु डॉट कॉम.
कलक्टर काना राम और भादरा विधायक संजीव बैनीवाल ने पशुओं के मुंहपका- खुरपका रोग से ग्रसित गांव मुंसरी का दौरा किया। कलक्टर ने पशुपालकों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने पशुपालन विभाग की टीम और अपेक्स राजूवास की टीम से मौके का फीडबैक लिया एवं क्षेत्र में उपचार और टीकाकरण कर रही टीम को 24 घंटे कार्य करने, अधिक सावधानी बरतने, बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मृत पशुओं के निस्तारण इत्यादि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की तरफ से संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता मौजूद रहे।
इससे पहले अपेक्स सेंटर राजूवास की टीम ने गांव में घर-घर जाकर पशुओं की जांच की। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया तथा बीमार पशुओं से बीमारी के नमूने इकट्ठे किए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि फील्ड पर दो पशु चिकित्सक और 10 पशुधन सहायक उपचार व टीकाकरण के कार्य के लिए लगाए गए है। सभी अधिकारी मुस्तेदी से कार्य कर रहे है। कुछ दिन पहले रोग निदान इकाई हनुमानगढ़ की टीम ने दौरा किया था तथा मृत पशुओं के पोस्टमार्टम से रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें मुंहपका-खुरपका रोग की पुष्टि हुई तथा साथ में बैक्टेरियल इनफेक्शन होने की संभावना मिली थी। जिससे पशुओं की मौत हो रही थी। विधायक ने गांव वासियों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा ग्राम वासियों को पशुपालन विभाग की टीम का सहयोग करने का आग्रह किया।