मुकेश पारीक. ग्राम सेतु डॉट कॉम.
चूरू लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट कटने के बाद सांसद राहुल कस्वा सादुलपुर स्थित आवास पर पहुंचे। समर्थकों का सुबह 11 बजे ही सांसद के घर पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सांसद 2 बजे पहुंचे तो जयकारों से माहौल राहुल मय हो गया। समर्थकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि एक होनहार सांसद की टिकट काटकर भाजपा ने लोकसभा क्षेत्र की जनता से धोखा किया है। एक सामंती सोच ने यह टिकट कटवाकर क्षेत्र की प्रगति रोकने का प्रयास किया है जिसका जवाब क्षेत्र की जनता देगी। सांसद कस्वा ने कहा कि मैंने लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिन-रात काम किया और विकास के अनगिनत काम करवाए। ट्रेनों से लेकर रेल इन्फ्रा, खेल सुविधा, फसल बीमा, सड़क इन्फ्रा पर मैंने लगातार काम किया जिसके चलते आज लोकसभा क्षेत्र तीव्र गति से विकास पथ पर चल पड़ा है। मैं तो विकास की राह पर ही चल रहा था। दिशा की मीटिंग में क्षेत्र के मुद्दों को लेकर अधिकारियों से वार्तालाप करके आया तो टिकट संबंधी खबर आ गई। टिकट कटने के बाद रातों रात सोचता रहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। संसदीय क्षेत्र की सेवा, विकास के काम और पार्टी के प्रति समर्पित रहने के साथ मैंने सदैव प्रयास किया। क्षेत्र की प्रगति को आगे बढाऊं और सरकार की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन क्षेत्र में करवाया।
सांसद कस्वां ने अपनी मां की तरफ देखते हुए और भावुक होते कहा, ‘मां तेरा बेटा अभी जिन्दा है। हमने कभी किसी पद की लालसा नहीं की। चूरू लोकसभा से बाहर कोई राजनीति नहीं की। न मंत्री, न संतरी व न महामंत्री बनने की सोच रखी।’
सांसद ने कहा कि किसी का नाम लिए बगैर कहाकि ‘एक व्यक्ति’ चूरू लोकसभा का भविष्य निर्धारित थोड़ी करेगा। जो समाजों को तोड़ने की बात करता हो वो हमारा भविष्य निर्धारित नहीं करेगा। हम सब साथ मिलकर हमारा भविष्य निर्धारित करेंगे। समर्थकों द्वारा चुनाव लड़ने का निर्णय लेने का भारी दबाव बनाया गया, जिसके बाद राहुल कस्वां ने दो दिन का समय मांगा और कहा कि हम सबको मिलकर लड़ना है। ये चुनाव अब राहुल कस्वां का नहीं रहा, यह चूरू लोकसभा क्षेत्र की जनता का चुनाव है।
सांसद बोले…‘ मैं सोचता था पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं, समूह की होती है। लोग बैठे हैं वो न्याय करेंगे, लेकिन वो गलत सोचा। मेरे से एक बार भी नहीं पूछा। कम से कम मेरा व्यू तो पूछ लेते। सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि ‘जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, जयचंदों की बात करते हैं।’
जय हो राहुल भाई 💐✌️