ग्राम सेतु ब्यूरो.
भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय आयोजन होंगे। इसे लेकर तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया गया। कलक्टर चैम्बर में हुए आयोजन में कलक्टर कानाराम ने क्लब के प्रयासों को सराहते हुए पोस्टर का विमोचन किया। कलक्टर कानाराम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। मिलकर प्रयास करने से इस समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने नशे के खात्मे के लिए आमजन को जागरूक होने की बात कही।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा तभी समाज का उत्थान संभव है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई तरह के आयोजन करने की बात कही। इसमें स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए निबंध र्प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा नशा विरोधी रैली करवाने को लेकर संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि लगातार पांच वर्र्षाे से हमारा क्लब समाज हित में कई आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। इसके तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन करके युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की मंशा से कार्यक्रम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उम्मीद है कि युवाओं का ध्यान देश और समाज के उत्थान के प्रति बढ़ेगा।
क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि समाज में बढ़ता नशा आज हनुमानगढ़ जिले की सबसे बड़ी समस्या बन कर रह गई है। जिसके लिए जितने प्रयास किए जाएं, उतने कम होंगे। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा जंक्शन में बेबी हैप्पी मार्डन पीजी कॉलेज से रवाना होगी। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टाउन में भद्रकाली मार्ग स्थित शहीद स्मारक पहुंचेगी। शहीद स्मारक में शहीदों की मूर्ति के आगे पुष्प चक्र अर्पित किए जाएंगे। इसके जरिए युवाओं में देशभक्ति का संदेश देकर उन्हें नशे से दूर रहने की शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम की कड़ी में नौ जुलाई को पौधरोपण के साथ पांच दिवसीय आयोजन का आगाज किया जाएगा। दस अगस्त को गोशाला जाकर सदस्य गोमाता की सेवा में श्रमदान करेंगे। अगले दिन यानी 11 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें 501 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बारह अगस्त को भाषण प्रतियोगिता होगी। आखिर में तेरह अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। टाउन में भद्राकाली मंदिर रोड स्थित शहीद स्मारक पर विसर्जित होगी। इसमें करीब 500 से अधिक चार पहिया वाहन शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा जिले में नशे के खिलाफ माहौल बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, सतनाम सिंह, राज तिवाड़ी, भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, आशीष सक्सेना, सतविंदर सिंह, सतनाम सिंह, तरुण बंसल (विटोन), लक्की सिंधी, कपिल सहारण आदि मौजूद थे।