भटनेर किंग्स क्लब ने रक्तदान में रचा इतिहास, जानिए…. कैसे ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
भटनेर किंग्स क्लब ने रविवार को रक्तदान का रिकार्ड रच दिया। सुबह से लेकर शाम तक रक्तदाताओं की कतारें लगी रहीं। आलम यह था कि काफी लोगों को रक्तदान करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि लक्ष्य 551 यूनिट का था लेकिन समाचार लिखे जाने तक करीब 937 यूनिट रक्तदान हो चुका था। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल थे। अध्यक्षता बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कड़वासरा, शिक्षाविद भगवानदास गुप्ता, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, भाजपा नेता अमित सहू, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, एसडीएम दिव्या चौधरी, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, महिला अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रवेश सोलंकी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामप्रताप गोदारा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा, शिक्षाविद निहाचचंद बिश्नोई, कमलकिशोर व्यास, एसकेडी यूनिवर्सिटी के संस्थापक बाबूलाल जूनेजा, आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा, पीआरओ सुरेंद्र बगवाड़ा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व न्यायाधीश अमरचंद सिंघल, विधायक के मुख्य सलाहकार अमित महेश्वरी, व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, पूर्व पार्षद गौरव जैन, पार्षद अर्चित अग्रवाल, शिक्षाविद कुलदीप यादव, डॉ. कपूरीलाल गर्ग, डॉ. एश्वर्य गुप्ता, डॉ. सविता सोनी, पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल, गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी आरडी सिंह, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, डीसीसी सचिव मनोज बड़सीवाल, एडवोकेट बनवारीलाल पारीक, पूर्व उप सभापति कालूराम शर्मा बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य देवकीनंदन चौधरी आदि ने शिरकत की।


विधायक गणेशराज बंसल व विधायक जेठानंद व्यास ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहाकि इससे मानवता की प्रेरणा मिलती है। भटनेर किंग्स क्लब की पहल की सराहना करते हुए कहाकि इससे बाकी संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी और रक्तदान को लेकर भ्रांतियां दूर होंगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कड़वासरा ने भटनेर किंग्स क्लब के सकारात्मक कार्यक्रमों के लिए संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल और पूरी टीम को बधाई दी। जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब समाजसेवा में अपना योगदान देता रहे, इसके लिए पूरी टीम शुभकामनाओं की हकदार है। भाजपा नेता अमित सहू और पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहाकि वक्त युवाओं का है और हनुमानगढ़ के यूथ बेहतर काम कर रहे हैं। भटनेर किंग्स क्लब में उर्जावान यूथ है, उम्मीद है यह टीम शहर के लिए बेहतर काम करेगी।


राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि यह ऐतिहासिक पल है, जब जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एकजुट होकर रक्तदान रूपी यज्ञ में आहूति देने पहुंचे हैं। अपने आपमें यह गौरव की बात है।


भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने सबका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहाकि सोचा भी न था कि लोगों का इतना स्नेह और समर्थन मिलेगा। जिले भर के नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से लोग सिर्फ रक्तदान करने पहुंचे, यह भटनेर किंग्स क्लब के लिए गौरव की बात है। भटनेर किंग्स क्लब ऐसे रक्तदाताओं का ऋणी है। इस मौके पर सतनाम सिंह, रोहित अग्रवाल, दारा सिंह, कपिल गोयल, आशीष गौतम, राज तिवाड़ी, प्रगट सिंह, आशीष सक्सेना, लेखराज गिरधर, अजय असीजा, विशाल मुदगिल, रवि दाधीच, राकेश मल्होत्रा, सचिन कौशिक, विनोद चोटिया, गणेश गिल्होत्रा, कपिल सहारण, गुरमंगत सिंह, सतविंद्र सिंह, योगेश कुमावत, अजय शर्मा, लक्की सिंधी, राजीव अग्रवाल, हरमिंदर सिंह, ऋषि सुथार, हरि चारण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *