ग्राम सेतु ब्यूरो.
भूमिहीन परिवारों को विशेष भूमि आबंटन की अफवाह ने हनुमानगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो नागरिकों को भ्रामक प्रचार के माध्यम से दौड़-धूप करवाई है। सैकड़ों की तादाद में भूमिहीन परिवारों के प्रतिनिधि अपना काम धंधा छोड़कर इस भ्रामक प्रचार में फंसकर आवेदन कर अपनी कमाई को फंसा रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर कानाराम ने भी हनुमानगढ़ वासियों से भ्रामक प्रचार से बचने के लिए अपील जारी की है। अब हनुमानगढ़ पंचायत समिति के बीडीओ राजीव यादव ने इस आशय को लेकर बयान जारी किया है।
विकास अधिकारी राजीव यादव ‘ग्राम सेतु’ से कहते हैं, ‘पंचायत समिति के अधीनस्थ ग्रामीण क्षेत्र में यह भ्रामक व झूठा समाचार फैलाया गया है कि जिले में भूमिहीन परिवारों को विशेष भूमि आवंटन के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं । जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ अकारण ही कलेक्टर कार्यालय में पहुंच रही है। इसके लिए समस्त आमजन को सूचित किया जाता है कि यह सिर्फ अफवाह है। वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से इस प्रकार के भूमि आवंटन के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इसलिए समस्त आमजन, मजदूर वर्ग, किसान वर्ग, नरेगा श्रमिक एवं अन्य समस्त जनता से यह अपील की जाती है कि अनावश्यक रूप से अपना धन एवं समय खराब नहीं करें और भविष्य में भी इस तरह के झूठे प्रचार प्रसार के झांसे में ना आए। सरकार की किसी भी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।’
खास बात है कि विकास अधिकारी राजीव यादव ने इस संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग भी ली। उन्होंने आम जन को आगाह करने का आग्रह किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के समस्त क्लस्टर प्रभारी कमल सिंह शेखावत, प्रवीण पुरोहित, अशोक शर्मा, हरिराम खांडा, विनोद त्यागी, मलकीत सिंह, हरजिंदर सिंह नीपेन शर्मा उपस्थित रहे।