शुगर समेत पेट की समस्त बीमारियों का ‘काल’ है यह पौधा

डॉ. पीयूष त्रिवेदी.
प्रकृति में विभिन्न प्रकार के औषधीय पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग कर विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार की जाती हैं। जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर होती है। कुछ इसी तरह का उल्लेख कालमेघ के पौधे का भी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मेडिसिन प्लांट के जानकार प्रो. विजय मलिक बताते हैं कि जिस तरीके से इस पौधे का नाम कालमेघ है, उसी तरह विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी यह काल माना जाता है।
प्रोफेसर विजय मलिक के मुताबिक, बदलते खानपान के कारण भी अब लोगों के लीवर में काफी इंफेक्शन देखने को मिलता है। कुछ का लीवर भी बढ़ जाता है। जिसके बाद उन्हें विभिन्न प्रकार की दवाइयां का सेवन करना पड़ता है। ऐसे लोग अगर कालमेघ के पत्तों के काढ़े का उपयोग करेंगे तो लीवर संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।
काढ़ा बनाकर प्रतिदिन उपयोग करें
पुराने से पुराने बुखार को भी ठीक करने में कालमेघ का पौधा काफी उपयोगी माना जाता है। आप इस पौधे की टहनी पत्तियों का काढ़ा बनाकर उपयोग करेंगे तो आपका जो बुखार है, वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा। अगर किसी के पेट में कीड़े हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे सभी लोग भी इसका काढ़ा बनाकर प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं। जिसके बाद उनके पेट के कीड़े से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा. इतना ही नहीं पेट से संबंधित और भी कोई समस्या है, उससे भी राहत मिलेगी।
डायबिटीज जैसी समस्या से भी निजात मिलेगा
प्रो. मलिक के अनसार आज शुगर की समस्या अधिकांश लोगों को है। शुगर को कंट्रोल करने के लिए प्रतिदिन दवाइयों का उपयोग करते हैं। अगर आप वह भी इस औषधीय पौधे का उपयोग करने लगे तो डायबिटीज जैसी समस्या से भी निजात दिलाता है। हालांकि वह कहते हैं कि अगर कोई पहले से ही डायबिटीज की दवाइयां ले रहा है, तो वह इन दोनों का साथ में उपयोग न करें।
इस तरह कर सकते हैं उपयोग
बताते चलें कि इस औषधीय पेड़ का उपयोग अगर आप काढ़े के तौर पर करना चाहते हैं, तो आप किसी बर्तन में दो गिलास पानी रखें। उसमें इसकी कुछ पत्तियां और टहनी को डालें। जब एक गिलास से भी कम पानी उबलते हुए हो जाए। फिर इसका सेवन करें।
-लेखक राजस्थान विधानसभा में आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी हैं

3 thoughts on “शुगर समेत पेट की समस्त बीमारियों का ‘काल’ है यह पौधा

  1. आदरणीय यदि पौधे का चित्र भी दिखाते तो अधिक समझ में आता।

  2. Please atleast you should have displayed the picture of KAALMEGH TREE. so we can easily find.
    2. Whether this is available out of India also or no. Like middle east and European countries.

  3. Kindly kalmegh ka picture bhi daal dijiyega sir isse paudhe ko samajhne me aasaani hogi aam janta ko aur aapka mehnat bahut logon ko labh dilayega.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *