ग्राम सेतु डॉट कॉम.
भाजपा नेता अमित चौधरी ने कृषि विभाग की ओर से डिग्गी आवंटन में पहले आओ-पहले पाओ के नियमों में आंशिक संशोधन करने की मांग की है। उन्होंने इस आशय को लेकर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को खत लिखा है। पत्र के मुताबिक, राज्य में सिंचाई जल की कमी हैं, जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा डिग्गी निर्माण पर अनुदान दिया जाता हैं। पूर्व में किसानों का चयन लॉटरी द्वारा होता था, परन्तु भाजपा सरकार बनने के बाद कृषि मंत्री के निर्देशों द्वारा किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर डिग्गी का आवंटन किया जा रहा हैं, जिससे कृषक वर्ग को राहत मिली हैं। अमित चौधरी ने कृषि मंत्री से आग्रह किया हैं कि पहले आओ-पहले पाओ नियमों में आंशिक संशोधन की आवश्यकता हैं, जो कि कृषक वर्ग मांग करता आ रहा हैं। ऐसे किसान जिनका पहले आओ-पहले पाओ में नम्बर आ चुका हैं, लेकिन आवेदक किसान की मृत्यु हो चुकी हैं ऐसी स्थिति में आवेदक किसान के रक्त संबंधी परिवाद के अन्य सदस्यों की सहमति लेकर डिग्गी अनुदान की स्वीकृति प्रदान की जाए। इसके अलावा यदि एक किसान द्वारा एक चक में डिग्गी बनायी हैं तथा अब नये चक में डिग्गी निर्माण करना चाहता हैं तो पानी के बेहतर उपयोग को देखते हुए ऐसे किसानों को अन्य चक में डिग्गी निर्माण की स्वीकृति प्रदान करवाई जाए। पत्र में मांग की हैं कि आवेदन के समय किसान द्वारा आवेदन पत्र में उल्लेखित निर्धारित स्थल को अन्य स्थल यथा चक/खसरा/मुरब्बा/ग्राम को स्वयं के स्वामित्व की भूमि पर निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की जाए। भाजपा नेता अमित चौधरी ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से डिग्गी निर्माण के लिए जारी निर्देशों में उक्त संशोधन कर किसानों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया हैं।