बीटी कॉटन को लेकर भाजपा नेता अमित चौधरी ने की मंत्री से मुलाकात, ये हुई बात, जानिए… क्या ?

image description

ग्राम सेतु ब्यूरो.
भाजपा नेता अमित चौधरी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से जयपुर में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना के चलते किसान वर्ग नरमे की बिजाई जल्दी करना चाह रहा है। इसलिए नरमे की बिजाई हेतु बीटी कपास की अनुमति अप्रैल के पहले सप्ताह में देने की जरूरत है।
भाजपा नेता अमित चौधरी ने मंत्री को बताया कि नहरबंदी और तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना के चलते किसान अप्रैल माह में जल्दी ही नरमे की बिजाई करना चाह रहा है। अगर किसान मई माह में नरमे की बिजाई करेगा तो अधिक तापमान के कारण जलने की समस्या रहेगी और उगाव में भी परेशानी आएगी। उन्होंने कृषि मंत्री से किसानों को राहत देते हुए बीटी कपास की अनुमति अप्रैल के पहले सप्ताह में देने की मांग की।
वहीं भाजपा नेता अमित चौधरी ने कृषि मंत्री से किसानों को राहत देते हुए डिग्गी निर्माण की अवधि बढ़ाने की मांग की है। चौधरी ने बताया कि राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के तहत हनुमानगढ़ विधानसभा में 31 मार्च 2025 तक डिग्गी निर्माण पूरा किए जाने के आदेश दिए गए हैं परंतु प्रशासनिक निर्माण स्वीकृति देरी से जारी होने के कारण किसानों द्वारा समय पर डिग्री निर्माण किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने डिग्गी निर्माण की अवधि 31 मार्च से बढ़कर 30 जून किए जाने की मांग की। इस पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *