मिथिला सेवा समिति के बलदेव दास को बीजेपी में जिम्मेदारी, जानिए… क्या ?

ग्राम सेतु पॉलिटिकल डेस्क.
मिथिला सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष बलदेव दास को भाजपा में जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भाजपा ओबीसी मोर्चा में टाउन नगर मंडल संयोजक नियुक्त किया गया है। टाउन देहात मंडल में सज्जन स्वामी, जंक्शन नगर मंडल में महेंद्र गोदारा व देहात में राजेंद्र नोखवाल को संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन बागोरिया ने यह नियुक्ति दी है। बलदेव दास की नियुक्ति पर मिथिलांचल के लोगों में खुशी की लहर है। राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट देवकीनंदन ने कहाकि बलदेव दास कुशल संगठक हैं। अपनी व्यवहारकुशलता से वे सबको साथ लेकर चलते हैं। पार्टी ने उनकी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर यह जिम्मेदारी दी है, इससे पार्टी को लाभ होगा। देवकीनंदन ने कहाकि इस नियुक्ति से मिथिलांचल समाज को बीजेपी में प्रतिनिधित्व मिला है। उम्मीद है, पार्टी अन्य इकाइयों में भी मिथिला समाज से संबंधित कार्यकर्ताओं को तरजीह देगी। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने भी बलदेव दास की नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्होंने कहाकि राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति गैर राजनीतिक व विशुद्ध रूप से सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन है लेकिन पूर्वांचल मूल के किसी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलती है तो इससे समाज के दूसरों लोगों पर भी असर पड़ता है। उन्हांेंने बलदेव दास को नेकदिल इंसान बताते हुए उन्हें बधाई दी है। काबिलेगौर है, हनुमानगढ़ शहर में में मिथिलांचल के करीब 15 हजार से अधिक और पूर्वांचल मूल के करीब 35 हजार लोग निवास करते हैं।
इधर, अपनी नियुक्ति पर नगर संयोजक बलदेव दास ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहाकि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे। बलदेव दास ने कहाकि सिर्फ मिथिलाचंल नहीं बल्कि हनुमानगढ़ टाउन शहरी क्षेत्र के तमाम ओबीसी वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *