ग्राम सेतु डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे युवा नेता अमित सहू ने जयपुर प्रवास के दौरान कृषि एवं उधनिकी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की और हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में भी बीटी कपास में गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान को लेकर अपनी बात रखी तथा गुलाबी सुंडी के नियंत्रण को लेकर प्रभावी योजना बनाने की बात रखी। भाजपा नेता अमित सहू ने कृषि मंत्रंी को बताया कि हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट पर धरना देने वाले किसानों के मुताबिक, बीज मिक्सिंग तथा घटिया किस्म के बीज विक्रय होने के कारण गुलाबी सुंडी का प्रकोप हुआ है जिसका नियंत्रण नहीं होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में मृदा जैविक कार्बन प्रबंध समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा बीटी कपास में हुए नुकसान व नियंत्रण बाबत कुछ सुझाव प्राप्त हुए हैं। उक्त प्राप्त सुझाव और एक्शन प्लान के अनुसार जांच करवा कर गुलाबी सुंडी नियंत्रण एक्शन प्लान लागू करवा कर किसानों को राहत प्रदान करने की जरूरत है।