भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने बताई समस्या, कलक्टर ने तुरंत लिया एक्शन, जानिए…क्या ?

ग्राम सेतु डॉट कॉम.
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल व देहात मंडल पीलीबंगा के अध्यक्ष सुशील गोदारा ने कलेक्टर कानाराम से मुलाकात की और उन्हें ग्रामीण समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने हनुमानगढ़ से होकर गुजरने वाली भारतमाला सड़क अमृतसर जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर कोहला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत इंटरचेंज का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में भारतमाला सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा इस पर वाहनों की आवाजाही भी काफी बढ़ी है परंतु एनएचएआई द्वारा कोहला में स्वीकृत उतार चढ़ाव हेतु कट-पॉइंट ( इंटरचेंज) का स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक निर्माण नहीं हुआ है जिससे गुजरात जोधपुर बीकानेर की तरफ से आवागमन करने वाले यात्री व व्यावसायिक भारी वाहनों को मजबूरी बस पल्लू कट पॉइंट पर उतरकर साठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। सुशील गोदारा ने कहाकि जिला मुख्यालय से बेहतर कनेक्टिविटी, लोगों को हो रही परेशानी एवं क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए इस स्वीकृत कट-पॉइंट इंटरचेंज का निर्माण शीघ्र पूरा करवाया जाए। कलेक्टर ने इसे उचित बताते हुए तुरंत एक्शन लिया व संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र निर्माण पूरा करने का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *