ग्राम सेतु ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले में धान की सरकारी खरीद अतिशीघ्र शुरू करवाने तथा हनुमानगढ़ को राइस बेल्ट क्षेत्र घोषित कर काश्तकारों को लाभान्वित करने की मांग को लेकर भाजपा नेता अमित चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मुलाकात कर मांग-पत्र दिया। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में अमित चौधरी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिला कृषि प्रधान जिला हैं तथा जिले की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं। हनुमानगढ़ जिले में बड़े स्तर पर धान की खेती होती हैं। वर्तमान समय में धान की फसल पककर तैयार हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी हैं, जिस कारण किसान अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने को लेकर विवश हैं। समर्थन मूल्य के अभाव में किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा हैं। पत्र में बताया कि सरकार द्वारा पी.आर. धान की एमएसपी 2300 रूपये से अधिक की निर्धारित की गयी हैं परन्तु सरकारी खरीद की व्यवस्था न होने से बाजार में किसान अपना धान 1800 से 1850 में बेचने को विवश हो रहे हैं।
अमित चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हनुमानगढ़ जिले को राइस बेल्ट घोषित किया जाए, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। पत्र में मुख्यमंत्री से किसानों के हित में अतिशीघ्र सरकारी खरीद शुरू करवाने व राइस बेल्ट घोषित कर किसानों को संबल देने का आग्रह किया हैं।