ग्राम सेतु ब्यूरो.
करण जोहर प्रोडेक्शन व आनंद तिवारी निर्देशित की कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फ़िल्म ‘बेड न्यूज’ 19 जुलाई को हनुमानगढ़ सहित देश के कई सिनेमा घरों मे एक साथ रिलीज होंगी। फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एम्मी विर्क और हनुमानगढ़ के हास्य कलाकार और एक्टर ख्याली सहारण इसमें जासूस की भूमिका निभा रहे है। वही इसमें नेहा धूपिया भी आपको नजर आएंगी। फ़िल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर ख्याली सहारण ने हनुमानगढ़ जंक्शन के शिव मंदिर सिनेमा मे पत्रकार वार्ता में फ़िल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
ख्याली बताते हैं कि फ़िल्म में वे एक जासूस और एक्टर एम्मी विर्क के मामा का रोल कर रहे है। उनसे जब पूछा गया की आपको रोल किस तरह और किस वजह से मिला तो उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि फ़िल्म वालों को मेरे जैसे कान वाला एक व्यक्ति चाहिए था, इसीलिए मुझे फ़िल्म मिल गई। उन्होंने शूटिंग के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण यह रहा कि वे एक बड़े कलाकार विक्की कौशल के मामा का रोल निभा रहे है और फ़िल्म मे वे उनको डांटते भी है, मजाक भी करते हैं तो एक इतने बड़े एक्टर को डांटना इसके लिए काफ़ी आत्मविश्वास और मनोबल लाना पड़ा।
ख्याली सहारण के मुताबिक, फ़िल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है और इसे पूरा होने मे एक साल लगा। उनके जासूस के रोल को पूरा करने मे करीब 2 महीने लग गये। उनके रोल के शूटिंग मुंबई और मंसूरी मे हुईं। ख्याली ने फिल्म का डायलॉग ‘रशिया वाले मुझे बुला रहे हमारा वॉर रुकवा दो’ बोलकर सबको गुदगुदाया। ख्याली ने बताया कि ‘बेड न्यूज़’ का नाम पहले ‘रोला’ था फिर बदलकर ‘मेरे महबूब-मेरे सनम’ रखा गया और फ़िल्म पूरी होते होते इसका नाम ‘बेड न्यूज़’ रख दिया गया।
ओटीटी प्लेटफार्म पर आ रही सीरीज और फिल्मों मे फूहड़ता और अश्लीलता के सवाल पर ख्याली ने कहा की उन्होंने आजतक ऐसी कोई मूवी, सीरीज और वीडिओ नही बनाई जिसको हम परिवार के साथ बैठकर नही देख सके और उनके वीडिओ मे हमेशा हास्य के साथ समाज के लिए एक अच्छा और सकरात्मक संदेश ही होता है। ख्याली ने बताया की इस मूवी के बाद दीपावली तक उनकी ‘हवाई फायर’ मूवी भी आ रही है। बहुत अच्छी मूवी है, आप जरूर देखे। इसकी अधिकतर शूटिंग अमृतसर के बाघा बॉर्डर पर हुईं हैं। बैड न्यूज मूवी के दो गानों ने फैंस के बीच धमाल मचा दिया है। ‘तौबा तौबा’ में विक्की कौशल के कूल डांस स्टेप्स चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा ‘जानम’ सॉन्ग में तृप्ति डिमरी के साथ उनकी हॉट केमेस्ट्री भी चर्चा का विषय बनी हुई है।